ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने महावतों को बांटे खाद्य सामग्री के किट, हाथियों को खिलाया चारा - सतीश पूनिया न्यूज

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को आमेर के हाथी गांव में महावतों को खाद्य सामग्री की किट वितरित की और हाथियों को चारा खिलाया.

satish poonia distribute food,  satish poonia
सतीश पूनिया ने महावतों को बांटे खाद्य सामग्री के किट
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया आज आमेर दौरे पर रहे. सतीश पूनिया ने आमेर के हाथी गांव में हाथियों और महावतों की मदद की. पूनिया ने हाथी महावतों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए और हाथियों को फल और चारा खिलाया. इसके बाद आमेर सीएससी अस्पताल पहुंचकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किए.

पढ़ें: YouTube देखकर आया Idea, गर्मी से बचने के लिए पेड़ पर बना डाली झोपड़ी

कोरोना संक्रमण के दौर में हाथी महावतों की आर्थिक स्थितियां बिगड़ी हुई हैं. पर्यटकों का आवागमन बिल्कुल बंद होने की वजह से आय नहीं हो रही है. ऐसे में घर खर्च चलाना भी काफी मुश्किल हो गया है. कोरोना संक्रमण के चलते आमेर महल में हाथी सवारी नहीं होने से महावतों पर रोजमर्रा और खाने-पीने का संकट छा गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए सतीश पूनिया ने खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किया है. इसके साथ ही हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया और नाथ संस्कृति सेवा संस्थान के सहयोग से आमेर सीएचसी अस्पताल में 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत अन्य उपकरण डोनेट किए गए.

सतीश पूनिया ने महावतों को बांटे खाद्य सामग्री के किट

राशन किट किए वितरित

कोरोना में काम-धंधे चौपट हो गए हैं. काम-धंधे बंद होने की वजह से गरीब और बेसहारा लोगों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. ऐसे में कई संस्थाएं गरीबों की सहायता के लिए आगे आ रही हैं. जयपुर में सबसे बड़ी कच्ची बस्ती जवाहर नगर में भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट जयपुर की ओर से राशन किट वितरित किए गए.

जयपुर. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया आज आमेर दौरे पर रहे. सतीश पूनिया ने आमेर के हाथी गांव में हाथियों और महावतों की मदद की. पूनिया ने हाथी महावतों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए और हाथियों को फल और चारा खिलाया. इसके बाद आमेर सीएससी अस्पताल पहुंचकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किए.

पढ़ें: YouTube देखकर आया Idea, गर्मी से बचने के लिए पेड़ पर बना डाली झोपड़ी

कोरोना संक्रमण के दौर में हाथी महावतों की आर्थिक स्थितियां बिगड़ी हुई हैं. पर्यटकों का आवागमन बिल्कुल बंद होने की वजह से आय नहीं हो रही है. ऐसे में घर खर्च चलाना भी काफी मुश्किल हो गया है. कोरोना संक्रमण के चलते आमेर महल में हाथी सवारी नहीं होने से महावतों पर रोजमर्रा और खाने-पीने का संकट छा गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए सतीश पूनिया ने खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किया है. इसके साथ ही हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया और नाथ संस्कृति सेवा संस्थान के सहयोग से आमेर सीएचसी अस्पताल में 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत अन्य उपकरण डोनेट किए गए.

सतीश पूनिया ने महावतों को बांटे खाद्य सामग्री के किट

राशन किट किए वितरित

कोरोना में काम-धंधे चौपट हो गए हैं. काम-धंधे बंद होने की वजह से गरीब और बेसहारा लोगों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. ऐसे में कई संस्थाएं गरीबों की सहायता के लिए आगे आ रही हैं. जयपुर में सबसे बड़ी कच्ची बस्ती जवाहर नगर में भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर ट्रस्ट जयपुर की ओर से राशन किट वितरित किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.