ETV Bharat / city

पीटीआई शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि को लेकर पूनिया ने सीएम से किया आग्रह, दिए ये तर्क - Rajiv Gandhi Rural Olympic Game 2022

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर शारीरिक शिक्षक अध्यापक सीधी भर्ती की तिथि आगे बढ़ाने का आग्रह किया है. पूनिया ने पीटीआई शिक्षक भर्ती परीक्षा की ति​थि​ बदलने को लेकर तर्क भी दिए हैं.

Satish Poonia demands to postpone PTI exam date in a letter written to CM Gehlot
क्या पीटीआई शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ पाएगी आगे ? पूनिया ने सीएम से किया आग्रह,दिए ये तर्क..
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 10:42 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 25 सितंबर को होने वाली शारीरिक शिक्षक अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पूनिया ने इस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने के लिए लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री से आग्रह किया (Poonia demands to postpone PTI exam date) है. परीक्षा की तिथि आगे क्यों बढ़ाई जाए, इसके लिए पूनिया ने कुछ तर्क भी दिए हैं.

सतीश पूनिया ने लिखा कि प्रदेश में शुरू हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 5 अक्टूबर तक चलेंगे. वहीं, 27 सितंबर से गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन शुरू होने वाला है. पूनिया ने इन आयोजनों का हवाला देते हुए कहा कि यह खेल आयोजन के दौरान ही प्रदेश में शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा हो रही है. ऐसे में जिन शारीरिक शिक्षकों या युवाओं ने इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा है, वे प्रदेश में चल रहे ग्रामीण ओलंपिक खेल में शामिल नहीं हो पाएंगे और यदि शामिल हुए भी तो उनकी भर्ती परीक्षा तैयारी पर इसका असर पड़ेगा.

पढ़ें: RPSC सीनियर पीटीआई पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा कि इन खेलों के आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ पंजीकरण करवाया है. लेकिन शारारिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती-2022 की तारीख 25 सितंबर घोषित होने के कारण युवाओं व खेलों में रूचि रखने वाले लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ये सभी खिलाड़ी वर्तमान में इन खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं.

पढ़ें: HC का शिक्षा विभाग को आदेश, प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर वेतन वृद्धि और ग्रीष्मावकाश का लाभ दिया जाए

पूनिया ने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि राज्य सरकार जनहित को दृष्टिगत रखते हुए 25 सितंबर को होने वाली शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2022 को आगे बढ़ाकर नई तिथि शीघ्रातिशीघ्र निर्धारित करें, ताकि इन खेलों में भाग लेने वाले युवा पूरी तैयारी के साथ खेलों में भाग ले सके.

जयपुर. प्रदेश में 25 सितंबर को होने वाली शारीरिक शिक्षक अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पूनिया ने इस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने के लिए लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री से आग्रह किया (Poonia demands to postpone PTI exam date) है. परीक्षा की तिथि आगे क्यों बढ़ाई जाए, इसके लिए पूनिया ने कुछ तर्क भी दिए हैं.

सतीश पूनिया ने लिखा कि प्रदेश में शुरू हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 5 अक्टूबर तक चलेंगे. वहीं, 27 सितंबर से गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन शुरू होने वाला है. पूनिया ने इन आयोजनों का हवाला देते हुए कहा कि यह खेल आयोजन के दौरान ही प्रदेश में शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा हो रही है. ऐसे में जिन शारीरिक शिक्षकों या युवाओं ने इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा है, वे प्रदेश में चल रहे ग्रामीण ओलंपिक खेल में शामिल नहीं हो पाएंगे और यदि शामिल हुए भी तो उनकी भर्ती परीक्षा तैयारी पर इसका असर पड़ेगा.

पढ़ें: RPSC सीनियर पीटीआई पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा कि इन खेलों के आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ पंजीकरण करवाया है. लेकिन शारारिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती-2022 की तारीख 25 सितंबर घोषित होने के कारण युवाओं व खेलों में रूचि रखने वाले लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ये सभी खिलाड़ी वर्तमान में इन खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं.

पढ़ें: HC का शिक्षा विभाग को आदेश, प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर वेतन वृद्धि और ग्रीष्मावकाश का लाभ दिया जाए

पूनिया ने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि राज्य सरकार जनहित को दृष्टिगत रखते हुए 25 सितंबर को होने वाली शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2022 को आगे बढ़ाकर नई तिथि शीघ्रातिशीघ्र निर्धारित करें, ताकि इन खेलों में भाग लेने वाले युवा पूरी तैयारी के साथ खेलों में भाग ले सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.