जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) ने शनिवार को कहा कि गहलोत सरकार को डीजल व पेट्रोल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) कम करना चाहिए ताकि आम जनता को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और 10 रुपये कम की है. जिससे पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई है. भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से प्रदेश में डीजल और पेट्रोल पर लग रहे वैट की दरों में कमी करने की मांग की है.
पूनिया ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों ने अपने प्रदेश में लगने वाले वैट में भी कमी कर जनता को राहत दी है. भाजपा शासित राज्यों के वैट में कमी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश में वैट करना चाहिए.
पढ़ें. Demand of the people of Jodhpur: पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) में कमी करे गहलोत सरकार
पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो केंद्र के एक्साइज ड्यूटी के साथ वैट को समाहित करने की जो बात कही है वह तर्कसंगत ओर न्यायोचित नहीं है. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री से उनका आग्रह है कि वैट को कम करके डीजल और पेट्रोल की कीमतों को कम लोगों को राहत दी जाए. आपको बता दें की केंद्र की एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद जैसे ही भाजपा शासित राज्यों ने अपने वैट में कटौती की है. राजस्थान वह राज्य बन गया है जहां पेट्रोल और डीजल दोनों ही देश में सबसे महंगा है. ऐसे में भाजपा ने अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर वैट कम करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- महंगाई हो रही है कम
राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्र की सरकार ने महंगाई को नियंत्रण करने का काम किया है. पूनिया ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा था था कि केंद्र सरकार जब बड़े वैचारिक मुद्दों का समाधान करती है तो निश्चित रूप से पेट्रोल-डीजल की कीमतों की कमी के बाद खाद्य तेलों की बढ़ी कीमतों को लेकर भी जनता की मांग सुनेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे त्योहारी सीजन में जिस तरीके से प्रधानमंत्री और उनकी सरकार ने इनिशिएटिव लिया है. उसमें बेसिक मूल्य को ढाई प्रतिशत से 0% तक ले आए. कृषि उपकर में भी कमी की है. इससे कीमतों में भी 7 रुपये से 20 रुपये की कमी आएगी. देश में महंगाई कम हो रही है.