ETV Bharat / city

भाजपा कार्यकर्ता स्वप्रेरणा से करेंगे चीनी उत्पादों का बहिष्कार: सतीश पूनिया - Satish punia counter attack

भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के लगाए आरोपों पर राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सुरजेवाला को बोलने का कोई अधिकार नहीं है.

BJP will boycott Chinese goods, Satish punia counter attack
बीजेपी कार्यकर्ता करेंगे चीनी उत्पाद का बहिष्कार
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:31 PM IST

जयपुर. भारत चीन सीमा पर उपजे तनाव और सैनिकों की शहादत के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि भाजपा के कार्यकर्ता स्वप्रेरणा से विदेशी उत्पाद उनमें भी खासतौर पर चीनी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे. वहीं, भारत चीन सीमा पर हुए तनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के लगाए आरोपों पर भी उन्होंने तीखा पलटवार किया है.

बीजेपी कार्यकर्ता करेंगे चीनी उत्पाद का बहिष्कार

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सतीश पूनिया ने सुरजेवाला के आरोपों पर साफ तौर पर कहा कि सुरजेवाला को तो कम से कम इस मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं है. पूनिया ने कहा 1948 में काबिलाई आक्रमण, 1962 में हिंदी-चीनी भाई-भाई का नारा और सन 1971 में 93 हजार सैनिकों के समर्पण के बाद कम से कम कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता को इस प्रकार के आरोप लगाने का या बोलने का कोई अधिकार बचता ही नहीं है.

पढ़ें- 'जब जवान शहीद हो रहे थे तब देश के रक्षा मंत्री जलसे करने में व्यस्त थे, 130 करोड़ जनता को जवाब दें PM'

चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर पूनिया ने कहा पहले जब स्वदेशी जागरण मंच ने इसकी पहल की तो लोग इसे भाजपा और मंच की दकियानूसी पहल बताते थे. लेकिन अब कम से कम भाजपा के कार्यकर्ताओं के बारे में मैं कह सकता हूं कि वह स्वप्रेरणा से इस मामले में संज्ञान लेंगे और चीनी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे.

बता दें कि बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जयपुर में प्रेस वार्ता कर भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए थे. साथ ही कांग्रेस की ओर से उन्होंने मंगलवार को 5 सवाल भी पूछे थे. जिस पर बुधवार को राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है.

जयपुर. भारत चीन सीमा पर उपजे तनाव और सैनिकों की शहादत के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि भाजपा के कार्यकर्ता स्वप्रेरणा से विदेशी उत्पाद उनमें भी खासतौर पर चीनी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे. वहीं, भारत चीन सीमा पर हुए तनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के लगाए आरोपों पर भी उन्होंने तीखा पलटवार किया है.

बीजेपी कार्यकर्ता करेंगे चीनी उत्पाद का बहिष्कार

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सतीश पूनिया ने सुरजेवाला के आरोपों पर साफ तौर पर कहा कि सुरजेवाला को तो कम से कम इस मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं है. पूनिया ने कहा 1948 में काबिलाई आक्रमण, 1962 में हिंदी-चीनी भाई-भाई का नारा और सन 1971 में 93 हजार सैनिकों के समर्पण के बाद कम से कम कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता को इस प्रकार के आरोप लगाने का या बोलने का कोई अधिकार बचता ही नहीं है.

पढ़ें- 'जब जवान शहीद हो रहे थे तब देश के रक्षा मंत्री जलसे करने में व्यस्त थे, 130 करोड़ जनता को जवाब दें PM'

चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर पूनिया ने कहा पहले जब स्वदेशी जागरण मंच ने इसकी पहल की तो लोग इसे भाजपा और मंच की दकियानूसी पहल बताते थे. लेकिन अब कम से कम भाजपा के कार्यकर्ताओं के बारे में मैं कह सकता हूं कि वह स्वप्रेरणा से इस मामले में संज्ञान लेंगे और चीनी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे.

बता दें कि बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जयपुर में प्रेस वार्ता कर भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए थे. साथ ही कांग्रेस की ओर से उन्होंने मंगलवार को 5 सवाल भी पूछे थे. जिस पर बुधवार को राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.