जयपुर. भारत चीन सीमा पर उपजे तनाव और सैनिकों की शहादत के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि भाजपा के कार्यकर्ता स्वप्रेरणा से विदेशी उत्पाद उनमें भी खासतौर पर चीनी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे. वहीं, भारत चीन सीमा पर हुए तनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के लगाए आरोपों पर भी उन्होंने तीखा पलटवार किया है.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सतीश पूनिया ने सुरजेवाला के आरोपों पर साफ तौर पर कहा कि सुरजेवाला को तो कम से कम इस मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं है. पूनिया ने कहा 1948 में काबिलाई आक्रमण, 1962 में हिंदी-चीनी भाई-भाई का नारा और सन 1971 में 93 हजार सैनिकों के समर्पण के बाद कम से कम कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता को इस प्रकार के आरोप लगाने का या बोलने का कोई अधिकार बचता ही नहीं है.
चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर पूनिया ने कहा पहले जब स्वदेशी जागरण मंच ने इसकी पहल की तो लोग इसे भाजपा और मंच की दकियानूसी पहल बताते थे. लेकिन अब कम से कम भाजपा के कार्यकर्ताओं के बारे में मैं कह सकता हूं कि वह स्वप्रेरणा से इस मामले में संज्ञान लेंगे और चीनी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे.
बता दें कि बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जयपुर में प्रेस वार्ता कर भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए थे. साथ ही कांग्रेस की ओर से उन्होंने मंगलवार को 5 सवाल भी पूछे थे. जिस पर बुधवार को राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है.