जयपुर. पूरे देश भर में आज मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है, लेकिन राजधानी जयपुर पतंगबाजी के लिए पूरे देश भर में जानी जाती है , लेकिन इसी बीच कई लोग पतंगबाजी के लिए चाइनीस मांजे का भी उपयोग करते हैं, इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को मेरी और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मकर सक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.
पुनिया ने कहा कि गुलाबी नगरी में पतंगबाजी का शो होता है, जोकि पूरे देश और दुनिया में मशहूर होता है. इसके अंतर्गत विदेशी पर्यटक भी यहां पतंगबाजी करने के लिए पहुंचते हैं. इसी बीच उन्होंने कहा कि आमजन से अपील करना चाहूंगा कि आज के दिन कई दुर्घटनाएं भी होती है, और चाइनीस मांझी के कारण छोटे बच्चों की दुर्घटनाएं भी सामने आती है.
पढे़ंः केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे जयपुर, सेना के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
इसी के साथ बेजुबान पक्षी भी चाइनीस मांजे के कारण घायल होते हैं. इसलिए मानवता के कारण उन सभी का ध्यान रखना हमारा फर्ज है, और उन सभी एनजीओ को धन्यवाद देना चाहूंगा कि जो बेजुबान पक्षियों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर को सोशल मीडिया पर वायरल किया है. ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को कोई घायल परिंदा मिलता है, तो उस हेल्पलाइन नंबर पर उन्हें सूचना दे और उस परिंदे की मदद करें.