जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विधायक राजेंद्र गुढ़ा के सतीश पूनिया और भाजपा विधायकों को लेकर आए बयान पर पूनिया ने पलटवार किया है. सतीश पूनिया ने कहा कि हम मुख्यमंत्री या उनके विधायकों की गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं. पूनिया ने कहा कि हम कानूनी और संवैधानिक मर्यादाओं में रहकर अपनी लड़ाई लड़ेंगे.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के आवास पर हुई भाजपा नेताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए सतीश पूनिया ने यह बात कही. पूनिया ने इस दौरान यह भी कहा कि मुख्यमंत्री बात तो नैतिकता और लोकतंत्र की करते हैं, लेकिन उनकी नीयत में ही खोट है. पूनिया ने कहा 'हम कांग्रेस विधायकों की धमकियों से नहीं डरते, लेकिन अपने विधायकों के मनोबल को बनाए रखना और उनकी फिक्र करना जरूरी है. ऐसे में अगर आवश्यकता पड़ी तो केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसी का भी सहारा लिया जाएगा, फिलहाल इसी जरूरत नहीं है.'
यह भी पढे़ं : जैसलमेर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने की वार्ता, कहा- 11और 14 अगस्त को अंतिम विजय सरकार की होगी
गौरतलब है कि विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने एक बयान में कहा था कि गारंटीड कह रहा हूं, सतीश पूनिया जी 14 तारीख को आप 72 विधायकों को बीजेपी के पक्ष में विधानसभा में प्रेजेंट कर देना, वरना मेरा नाम बदल देना आप. राजेंद्र गुढ़ा के इस बयान के बाद भाजपा ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला शुरू कर दिया है.