जयपुर. कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से सवाल (Poonia Ask Questions to Rahul Gandhi) किये हैं. पूनिया ने 6 सवाल उठाते हुए राजस्थान में अपराध, कर्जमाफी, बेरोजगारी, अवैध खनन, अवैध शराब और अवैध शिकार के मुद्दे उठाए.
कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (mahangai hatao rally of Congress) को लेकर सतीश पूनिया ने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि राजस्थान की जनता इन प्रश्नों का जवाब मांगती है. आपसे और कोई उम्मीद तो नहीं है, लेकिन कल परंपरागत तरीके से मनोरंजन करने से न चूक जाएं. बता दें कि जयपुर में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ रैली' के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. इस आयोजन को लेकर सभी नेताओं को अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है. कांग्रेस के बड़े नेताओं का कल शाम से जयपुर आना शुरू हो जाएगा. 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर पहुंचेंगे. हालांकि सोनिया गांधी के आने पर संशय जताया जा रहा है.
सतीश पूनिया के 6 सवाल
ये नेता होंगे स्टेट गेस्ट
जयपुर कांग्रेस रैली (Jaipur Congress rally) में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, तारिक अनवर, बालासाहेब थोराट , राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष आनंद शर्मा, नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी जैसे प्रमुख नेताओं को स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया गया है. इनके प्रोटोकॉल में 22 अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है.