ETV Bharat / city

BJP नेताओं ने Tweet कर दी नवनिर्वाचित महापौरों को बधाई, पूनिया ने गहलोत सरकार को लेकर कह दी ये बड़ी बात - Former CM Vasundhara Raje

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं जोधपुर दक्षिण के नव निर्वाचित महापौरों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. वहीं अपनी प्रतिक्तिया देते हुए पूनिया ने कहा कि सरकार की छाती पर जयपुर में 141 वोट बीजेपी को मिलना कांग्रेस सरकार के पतन की शुरुआत है.

सतीश पूनिया  पूर्व सीएम वसुंधरा राजे  सतीश पूनिया का ट्वीट  महापौर को दी बधाई  jaipur news  rajasthan news  Congratulations to the Mayor  Satish Poonia tweet  Former CM Vasundhara Raje
पूनिया और वसुंधरा राजे ने दी नव निर्वाचित महापौरों को बधाई
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 9:40 PM IST

जयपुर. परिसीमन से लेकर सत्ता की आड़ में ओछे हथकंडे अपनाकर भी कांग्रेस के सभी 6 निगम जीतने का दावा हवा हो गया. कांग्रेस जुगाड़ और जोड़-तोड़ की परम्परागत व्यवस्था से कुछ निगमों पर काबिज होने में कामयाब हो गई होगी, लेकिन जनता ने कुल मिलाकर कांग्रेस के खिलाफ जनादेश दिया है.

  • कांग्रेस बेशक खुशफहमी पाल ले लेकिन जनता ने उनकी सरकार के कामकाज को नकार दिया है और यह राज्य में कांग्रेस की नैतिक हार है। मैं सत्ता के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक जज्बे का अभिनंदन करता हूं।@BJP4Rajasthan के जयपुर ग्रेटर और जोधपुर दक्षिण के नवनिर्वाचित महापौरों को बधाई!(2/2)

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार की छाती पर राजधानी जयपुर के दोनों निगमों में 250 में से 141 वोट बीजेपी को मिले हैं. यह कांग्रेस सरकार के पतन की शुरूआत हो गई है, जिसकी परिणिति पंचायतीराज चुनाव में हो जाएगी. मैं सत्ता के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं के जज्बे का अभिनन्दन करता हूं. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस बेशक खुशफहमी पाल ले, लेकिन जनता ने गहलोत सरकार के कामकाज को नकार दिया है और यह राज्य में कांग्रेस की नैतिक हार है.

यह भी पढ़ें: जयपुर नगर निगम ग्रेटर: कांग्रेस को दावे से 2 वोट कम और बीजेपी को 2 वोट अधिक मिले

डाॅ. पूनिया ने ट्वीट कर जयपुर ग्रेटर से बीजेपी की डाॅ. सौम्या गुर्जर को महापौर चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप स्वच्छ जयपुर, विकसित जयपुर और सुरक्षित जयपुर के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगी. पूनिया ने ट्वीट कर जोधपुर दक्षिण नगर निगम से महापौर चुने जाने पर वनिता सेठ को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप बिना रुके-बिना थके जनहित में कार्य करते हुए जोधपुर में विकास की नई मिसाल कायम करेंगी.

  • जयपुर ग्रेटर नगर निगम से @drsomyagurjar व जोधपुर दक्षिण से श्रीमती @VanitaSethBJP को महापौर निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई।

    आप दोनों स्वच्छता, संपन्नता, स्वास्थ्य व सुरक्षा के मुद्दों पर खरा उतरेंगी तथा शहरी विकास को नई दिशा देंगी, ऐसा हमें विश्वास है।

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वसुंधरा राजे ने की थी शुभकामनाएं...

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर की सौम्या गुर्जर और जोधपुर दक्षिण की वनीता सेठ को महापौर निर्वाचित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. दोनों महापौरों को बधाई देते हुए वसुंधरा राजे ने ट्विटर के जरिए कहा कि आप दोनों स्वच्छता, संपन्नता, स्वास्थ्य, सुरक्षा के मुद्दों पर खरा उतरेंगे तथा शहरी विकास को नई दिशा देंगे, ऐसा हमें विश्वास है.

जयपुर. परिसीमन से लेकर सत्ता की आड़ में ओछे हथकंडे अपनाकर भी कांग्रेस के सभी 6 निगम जीतने का दावा हवा हो गया. कांग्रेस जुगाड़ और जोड़-तोड़ की परम्परागत व्यवस्था से कुछ निगमों पर काबिज होने में कामयाब हो गई होगी, लेकिन जनता ने कुल मिलाकर कांग्रेस के खिलाफ जनादेश दिया है.

  • कांग्रेस बेशक खुशफहमी पाल ले लेकिन जनता ने उनकी सरकार के कामकाज को नकार दिया है और यह राज्य में कांग्रेस की नैतिक हार है। मैं सत्ता के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक जज्बे का अभिनंदन करता हूं।@BJP4Rajasthan के जयपुर ग्रेटर और जोधपुर दक्षिण के नवनिर्वाचित महापौरों को बधाई!(2/2)

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार की छाती पर राजधानी जयपुर के दोनों निगमों में 250 में से 141 वोट बीजेपी को मिले हैं. यह कांग्रेस सरकार के पतन की शुरूआत हो गई है, जिसकी परिणिति पंचायतीराज चुनाव में हो जाएगी. मैं सत्ता के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं के जज्बे का अभिनन्दन करता हूं. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस बेशक खुशफहमी पाल ले, लेकिन जनता ने गहलोत सरकार के कामकाज को नकार दिया है और यह राज्य में कांग्रेस की नैतिक हार है.

यह भी पढ़ें: जयपुर नगर निगम ग्रेटर: कांग्रेस को दावे से 2 वोट कम और बीजेपी को 2 वोट अधिक मिले

डाॅ. पूनिया ने ट्वीट कर जयपुर ग्रेटर से बीजेपी की डाॅ. सौम्या गुर्जर को महापौर चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप स्वच्छ जयपुर, विकसित जयपुर और सुरक्षित जयपुर के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगी. पूनिया ने ट्वीट कर जोधपुर दक्षिण नगर निगम से महापौर चुने जाने पर वनिता सेठ को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप बिना रुके-बिना थके जनहित में कार्य करते हुए जोधपुर में विकास की नई मिसाल कायम करेंगी.

  • जयपुर ग्रेटर नगर निगम से @drsomyagurjar व जोधपुर दक्षिण से श्रीमती @VanitaSethBJP को महापौर निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई।

    आप दोनों स्वच्छता, संपन्नता, स्वास्थ्य व सुरक्षा के मुद्दों पर खरा उतरेंगी तथा शहरी विकास को नई दिशा देंगी, ऐसा हमें विश्वास है।

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वसुंधरा राजे ने की थी शुभकामनाएं...

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर की सौम्या गुर्जर और जोधपुर दक्षिण की वनीता सेठ को महापौर निर्वाचित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. दोनों महापौरों को बधाई देते हुए वसुंधरा राजे ने ट्विटर के जरिए कहा कि आप दोनों स्वच्छता, संपन्नता, स्वास्थ्य, सुरक्षा के मुद्दों पर खरा उतरेंगे तथा शहरी विकास को नई दिशा देंगे, ऐसा हमें विश्वास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.