जयपुर. लोकसभा में पारित हुए नागरिकता संशोधन बिल को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने सही ठहराया है. दोनों ही भाजपा नेताओं ने इस बिल का स्वागत करते हुए इसे उन हिंदू शरणार्थियों के लिए राहत देने वाला बताया जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में यातनाएं सहन करने के बाद भारत में शरणार्थी के रूप में आए थे.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस बिल को लेकर चल रहे विवादों को भी गलत करार दिया. कटारिया के अनुसार इस कानून संशोधन में हिंदू या मुसलमान का कोई विषय नहीं है. उनके अनुसार अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में कोई भी मुस्लिम सताया हुआ नहीं हो सकता. इसलिए मुस्लिम को छोड़कर अन्य छह धर्मों के शरणार्थियों को राहत देने के लिए ही यह संशोधन किया गया है.
पढ़ेंः गहलोत 'राज' के 1 साल: सरकार को घेरने में BJP भी नहीं रही पीछे, लेकिन मिले ये जख्म
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार इस बिल के पास होने पर अब राजस्थान सहित देश के विभिन्न प्रांतों में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को भी भारत की नागरिकता मिल सकेगी. उनके अनुसार राजस्थान सहित कई राज्यों में काम के नाम पर भारत आकर घुसपैठियों के रूप में रह रहे बांग्लादेशियों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी और फिर उन्हें चिन्हित कर बाहर भेजने का काम भी शुरू होगा.