जयपुर. तकनीकी शिक्षा विश्वविद्यालय कोटा परिसर में सर्वपल्ली राधाकृष्णन भवन का लोकार्पण किया गया. कोरोना के कारण लोकार्पण समारोह वर्चुअल हुआ. 2 करोड़ की लागत से 12 हजार 217 वर्ग फीट में बने इस भवन का यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने वर्चुअल लोकार्पण किया.
तकनीकी शिक्षा में निरंतर नवाचारों को बढ़ावा देने के क्रम में शुक्रवार को कोटा स्थित तकनीकी शिक्षा विश्वविद्यालय में सर्वपल्ली राधाकृष्णन भवन का लोकार्पण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर से वर्चुअल जुड़े यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राजस्थान तकनीकी शिक्षा विश्वविद्यालय निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है. इस क्रम में 2 करोड़ रुपए की लागत से 12 हजार 217 वर्ग फीट में सर्वपल्ली राधाकृष्णन भवन का निर्माण करवाया गया है.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट: उड़ान भरने से पहले निकला विमान में धुआं, सभी यात्री सुरक्षित
सीपीडब्ल्यूडी के माध्यम से इस थ्री स्टार ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है और जल्द ही यहां विश्व स्तरीय कैफेटेरिया और लाइब्रेरी का निर्माण भी कराया जाएगा. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों की मात्र परीक्षा लेकर ही उनको डिग्री दिए जाने का कार्य न किया जाए, अपितु विद्यार्थियों में राष्ट्र के निर्माण के लिए नेतृत्व क्षमता का विकास भी किया जाए. उन्होंने कहा कि आरटीयू को पेटेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा.
इससे पहले राजस्थान तकनीकी शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरए गुप्ता ने विश्वविद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही बताया कि आरटीयू अपनी स्थापना से ही निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है. इस अवसर पर आरटीयू की ओर से एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया.