ETV Bharat / city

बड़ी खबर : रिवॉल्वर के बल पर सरपंच और पूर्व सरपंच का अपहरण...सरपंच को छोड़ भागे बदमाश...पुलिस ने लखनऊ से चार आरोपियों को पकड़ा...पूर्व सरपंच सुरक्षित - रिवॉल्वर के बल पर सरपंच और पूर्व सरपंच का अपहरण

राजधानी के कानोता थाना इलाके में रिवॉल्वर के बल पर सरपंच और पूर्व सरपंच का अपहरण कर (Sarpanch And Former Sarpanch Kidnapped On Gun Point in Jaipur) ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक सूचना पर सख्ती के बाद बदमाशों ने वर्तमान सरपंच अजय सिंह को दौसा हाईवे पर छोड़ दिया. पुलिस ने लखनऊ में दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ लिया. पूर्व सरपंच को भी छुड़ा लिया गया है. टीम बदमाशों को लखनऊ से जयपुर के लिए रवाना हो गई.

Jaipur
रिवाल्वर की नोक पर सरपंच और पूर्व सरपंच का अपहरण
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 10:43 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 11:02 PM IST

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में देर रात रिवॉल्वर के बल पर बदमाशों ने सरपंच और पूर्व सरपंच का अपहरण (Sarpanch And Former Sarpanch Kidnapped On Gun Point in Jaipur) कर लिया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेल गांव में आज सुबह सरपंच अजय सिंह व पूर्व सरपंच मदन लाल गुर्जर कार में सवार होकर एक साथ नायला रोड की तरफ जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उनकी कार को रुकवाया और रिवाल्वर की नोंक पर उन्हें उनकी ही गाड़ी में बंधक बना लिया.

इसके बाद बदमाश सरपंच अजय सिंह और पूर्व सरपंच मदन लाना गुर्जर का अपहरण कर दौसा की तरफ रवाना हो गए. अपहरण की सूचना पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. बाद में लखनऊ में लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ लिया और फिर जयपुर के लिए रवाना हो गई.

पढ़ें- जयपुर में अपराध : दुकान के ताले नहीं तोड़ पाए चोर तो शटर को बीच में से मोड़कर अंदर घुसे, 4 लाख के मोबाइल पार

सरपंच को दौसा में छोड़ पूर्व सरपंच को साथ ले गए बदमाश...

इससे पूर्व पुलिस बदमाशों की तलाश कर ही रही थी कि तभी बदमाश सरपंच अजय सिंह को दौसा में हाईवे किनारे छोड़ गए और साथ ही अपने साथ पूर्व सरपंच मदन लाल गुर्जर को बंधक बनाकर ले गए. इसके बाद बदमाशों ने सरपंच अजय सिंह के पिता को फोन कर पूर्व सरपंच मदन को छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपए की फिरौती (Ransom of 5 lakh Demanded From Sarpanch Family) की मांग की है.

बताया जा रहा है कि 4 बदमाशों ने रिवाल्वर के बल पर अपरण की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल जयपुर से पुलिस की टीम दौसा के लिए रवाना हुई है साथ ही दौसा पुलिस से भी मदद मांगी गई है. जिस मोबाइल नंबर से फोन कर बदमाशों ने फिरौती की मांग की है उसे ट्रेस आउट कर बदमाशों की लोकेशन पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

पहले कलेक्शन एजेंट को लूटा, फिर बनाया सरपंच और पूर्व सरपंच को बंधक...

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच और पूर्व सरपंच का अपहरण करने वाले बदमाशों ने पहले हथियार के दम पर कानोता थाना इलाके के हीरावाला क्षेत्र में एक कलेक्शन एजेंट से मारपीट कर रिवॉल्वर की नोक पर 2 लाख रुपए की लूट की. पीड़ित कलेक्शन एजेंट ने जब लूट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी तो पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई.

बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम दो बाइक पर सवार होकर दिया. ऐसे में बदमाशों ने पुलिस से खुद को बचाने के लिए अपनी बाइक वारदात स्थल के थोड़ी दूर ले जाकर छोड़ दी और पास से गुजर रहे सरपंच अजय सिंह की गाड़ी को रुकवाया. उसी गाड़ी में मौजूद पूर्व सरपंच मदन गुर्जर और अजय सिंह का अपहरण कर गाड़ी लेकर दौसा की ओर रवाना हो गए. जहां दौसा में बदमाशों ने सरपंच अजय सिंह को गाड़ी से नीचे उतार दिया और पूर्व सरपंच मदन गुर्जर को अपने साथ लेकर उत्तर प्रदेश की तरफ रवाना हो गए.

पढ़ें Thieves In Churu: चूरू में जेब कतरे चढ़े भीड़ के हत्थे..गुस्साए लोगों ने की जमकर धुनाई, पिटाई का वीडियो आया सामने

लखनऊ आ रही बदमाशों की लोकेशन...

बदमाशों ने सरपंच अजय सिंह के पिता को जिस मोबाइल नंबर से फोन कर पूर्व सरपंच मदन गुर्जर को छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की है. जब उस नंबर को पुलिस ने ट्रेस किया तो उसके आधार पर बदमाशों की लोकेशन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होना पाया गया है. जिसके आधार पर जयपुर से कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट को लखनऊ के लिए रवाना किया गया है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस लगातार लखनऊ पुलिस से भी इस पूरे प्रकरण को लेकर संपर्क बनाए हुए है. बदमाशों ने फिरौती के 5 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा है.

अपहरण की सूचना मिलते ही थाने पहुंचे पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक...

कानोता थाना इलाके में हुई सरपंच और पूर्व सरपंच के अपहरण की वारदात की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अशोक परनामी और वर्तमान विधायक रफीक खान अपने समर्थकों के साथ कानोता थाने पहुंचे हैं. दोनों ने ही पुलिस के आला अधिकारियों से इस पूरे प्रकरण की जानकारी ली है और साथ ही जल्द से जल्द अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से पूर्व सरपंच को मुक्त कराने की बात कही है. कानोता थाने पर ग्रामीणों के साथ ही विधायक रफीक खान और पूर्व विधायक अशोक परनामी के समर्थकों का काफी जमावड़ा लगा हुआ है. जिसे देखते हुए अतिरिक्त फोर्स भी थाने पर भेजी जा रही है.

चार आरोपियों को लेकर पुलिस लखनऊ से रवाना

राजधानी के कानोता थाना इलाके में मंगलवार देर रात रिवॉल्वर के बल पर बदमाशों द्वारा वर्तमान और पूर्व सरपंच का अपहरण कर लिया था. बस्सी एसीपी मेघचन्द मीणा ने बताया कि सुमेल गांव से मंगलवार को सरपंच अजय सिंह व पूर्व सरपंच मदन लाल गुर्जर कार में सवार होकर एक साथ कानोता की तरफ जा रहे थे, तभी बदमाशों ने लिफ्ट मांगने के बहाने उनकी कार को रुकवाया और रिवाल्वर के बल पर उन्हें उनकी ही गाड़ी में बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश सरपंच अजय सिंह और पूर्व सरपंच मदन लाल गुर्जर का अपहरण कर दौसा की तरफ रवाना हो गए. बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को दोपहर तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लगा था. पुलिस बदमाशों की तलाश कर ही रही थी कि तभी बदमाश, सरपंच अजय सिंह को दौसा में हाईवे किनारे छोड़ गए और अपने साथ पूर्व सरपंच मदन लाल गुर्जर को बंधक बनाकर ले गए.

पढ़ें Rape accused arrested in Alwar: 8 माह पुराने रेप केस का आरोपी गिरफ्तार

देर रात्रि को सरपंच अजय सिंह ने पुलिस थाने पहुंचकर आपबीती सुनाते हुए शिकायत दर्ज करवाई. बदमाशों ने सरपंच अजय सिंह के पिता को फोन कर पूर्व सरपंच मदन को छोड़ने के एवज में फिरौती की मांग भी की थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4 बदमाशों ने रिवाल्वर के बल पर पर अपरण की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद जयपुर से पुलिस की टीमे दौसा के लिए रवाना हुई थीं. साथ ही पूरे मामले मे दौसा पुलिस से भी मदद मांगी गई थी. जिस मोबाइल नंबर से फोन कर बदमाशों ने फिरौती की मांग की थी, उसे ट्रेस आउट कर बदमाशों की लोकेशन पता लगाने का प्रयास किया तो उनकी लोकेशन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पाई गई जिसके बाद पुलिस की टीमें लखनऊ पहुंची.

अपहरण से पहले कलेक्शन एजेंट से की थी मारपीट

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच और पूर्व सरपंच का अपहरण करने वाले बदमाशों ने पहले हथियार के दम पर कानोता थाना इलाके में एक कलेक्शन एजेंट से मारपीट कर रिवॉल्वर के बल पर बदमाशों ने 2 लाख रुपए की लूट की थी. पीड़ित कलेक्शन एजेंट ने जब लूट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी तो पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई. बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम दो बाइक पर सवार होकर दी थी थी. ऐसे में बदमाशों ने पुलिस से खुद को बचाने के लिए अपनी बाइक वारदात स्थल के थोड़ी दूर ले जाकर छोड़ दी और पास से गुजर रहे सरपंच अजय सिंह की गाड़ी को रुकवाया. उसी गाड़ी में मौजूद पूर्व सरपंच मदन गुर्जर और अजय सिंह का अपहरण कर गाड़ी लेकर दौसा की ओर रवाना हो गए जहां दौसा में बदमाशों ने सरपंच अजय सिंह को गाड़ी से नीचे उतार दिया और पूर्व सरपंच मदन गुर्जर को साथ लेकर उत्तर प्रदेश की तरफ रवाना हो गए थे.

पुलिस की गिरफ्त मे आए 4 आरोपी

बस्सी एसीपी मेघचंद मीणा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए जयपुर से कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट को लखनऊ के लिए रवाना किया गया. इसके साथ ही जयपुर पुलिस भी लगातार लखनऊ पुलिस से इस पूरे प्रकरण को लेकर संपर्क बनाए हुई थी. इसी का नतीजा रहा कि मात्र 12 घंटे मे ही सरपंच एवं पूर्व सरपंच का अपहरण करने वाले 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे आ गए. इसके साथ ही जयपुर पुलिस देर रात्रि खबर लिखे जाने तक आरोपियों को लखनऊ से लेकर जयपुर के लिए भी रवाना हो चुकी थी. पुलिस ने बंधक बनाए गए पूर्व सरपंच मदन गुर्जर को भी सकुशल छुड़वा लिया है.

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में देर रात रिवॉल्वर के बल पर बदमाशों ने सरपंच और पूर्व सरपंच का अपहरण (Sarpanch And Former Sarpanch Kidnapped On Gun Point in Jaipur) कर लिया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेल गांव में आज सुबह सरपंच अजय सिंह व पूर्व सरपंच मदन लाल गुर्जर कार में सवार होकर एक साथ नायला रोड की तरफ जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उनकी कार को रुकवाया और रिवाल्वर की नोंक पर उन्हें उनकी ही गाड़ी में बंधक बना लिया.

इसके बाद बदमाश सरपंच अजय सिंह और पूर्व सरपंच मदन लाना गुर्जर का अपहरण कर दौसा की तरफ रवाना हो गए. अपहरण की सूचना पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. बाद में लखनऊ में लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ लिया और फिर जयपुर के लिए रवाना हो गई.

पढ़ें- जयपुर में अपराध : दुकान के ताले नहीं तोड़ पाए चोर तो शटर को बीच में से मोड़कर अंदर घुसे, 4 लाख के मोबाइल पार

सरपंच को दौसा में छोड़ पूर्व सरपंच को साथ ले गए बदमाश...

इससे पूर्व पुलिस बदमाशों की तलाश कर ही रही थी कि तभी बदमाश सरपंच अजय सिंह को दौसा में हाईवे किनारे छोड़ गए और साथ ही अपने साथ पूर्व सरपंच मदन लाल गुर्जर को बंधक बनाकर ले गए. इसके बाद बदमाशों ने सरपंच अजय सिंह के पिता को फोन कर पूर्व सरपंच मदन को छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपए की फिरौती (Ransom of 5 lakh Demanded From Sarpanch Family) की मांग की है.

बताया जा रहा है कि 4 बदमाशों ने रिवाल्वर के बल पर अपरण की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल जयपुर से पुलिस की टीम दौसा के लिए रवाना हुई है साथ ही दौसा पुलिस से भी मदद मांगी गई है. जिस मोबाइल नंबर से फोन कर बदमाशों ने फिरौती की मांग की है उसे ट्रेस आउट कर बदमाशों की लोकेशन पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

पहले कलेक्शन एजेंट को लूटा, फिर बनाया सरपंच और पूर्व सरपंच को बंधक...

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच और पूर्व सरपंच का अपहरण करने वाले बदमाशों ने पहले हथियार के दम पर कानोता थाना इलाके के हीरावाला क्षेत्र में एक कलेक्शन एजेंट से मारपीट कर रिवॉल्वर की नोक पर 2 लाख रुपए की लूट की. पीड़ित कलेक्शन एजेंट ने जब लूट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी तो पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई.

बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम दो बाइक पर सवार होकर दिया. ऐसे में बदमाशों ने पुलिस से खुद को बचाने के लिए अपनी बाइक वारदात स्थल के थोड़ी दूर ले जाकर छोड़ दी और पास से गुजर रहे सरपंच अजय सिंह की गाड़ी को रुकवाया. उसी गाड़ी में मौजूद पूर्व सरपंच मदन गुर्जर और अजय सिंह का अपहरण कर गाड़ी लेकर दौसा की ओर रवाना हो गए. जहां दौसा में बदमाशों ने सरपंच अजय सिंह को गाड़ी से नीचे उतार दिया और पूर्व सरपंच मदन गुर्जर को अपने साथ लेकर उत्तर प्रदेश की तरफ रवाना हो गए.

पढ़ें Thieves In Churu: चूरू में जेब कतरे चढ़े भीड़ के हत्थे..गुस्साए लोगों ने की जमकर धुनाई, पिटाई का वीडियो आया सामने

लखनऊ आ रही बदमाशों की लोकेशन...

बदमाशों ने सरपंच अजय सिंह के पिता को जिस मोबाइल नंबर से फोन कर पूर्व सरपंच मदन गुर्जर को छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की है. जब उस नंबर को पुलिस ने ट्रेस किया तो उसके आधार पर बदमाशों की लोकेशन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होना पाया गया है. जिसके आधार पर जयपुर से कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट को लखनऊ के लिए रवाना किया गया है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस लगातार लखनऊ पुलिस से भी इस पूरे प्रकरण को लेकर संपर्क बनाए हुए है. बदमाशों ने फिरौती के 5 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा है.

अपहरण की सूचना मिलते ही थाने पहुंचे पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक...

कानोता थाना इलाके में हुई सरपंच और पूर्व सरपंच के अपहरण की वारदात की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अशोक परनामी और वर्तमान विधायक रफीक खान अपने समर्थकों के साथ कानोता थाने पहुंचे हैं. दोनों ने ही पुलिस के आला अधिकारियों से इस पूरे प्रकरण की जानकारी ली है और साथ ही जल्द से जल्द अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से पूर्व सरपंच को मुक्त कराने की बात कही है. कानोता थाने पर ग्रामीणों के साथ ही विधायक रफीक खान और पूर्व विधायक अशोक परनामी के समर्थकों का काफी जमावड़ा लगा हुआ है. जिसे देखते हुए अतिरिक्त फोर्स भी थाने पर भेजी जा रही है.

चार आरोपियों को लेकर पुलिस लखनऊ से रवाना

राजधानी के कानोता थाना इलाके में मंगलवार देर रात रिवॉल्वर के बल पर बदमाशों द्वारा वर्तमान और पूर्व सरपंच का अपहरण कर लिया था. बस्सी एसीपी मेघचन्द मीणा ने बताया कि सुमेल गांव से मंगलवार को सरपंच अजय सिंह व पूर्व सरपंच मदन लाल गुर्जर कार में सवार होकर एक साथ कानोता की तरफ जा रहे थे, तभी बदमाशों ने लिफ्ट मांगने के बहाने उनकी कार को रुकवाया और रिवाल्वर के बल पर उन्हें उनकी ही गाड़ी में बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश सरपंच अजय सिंह और पूर्व सरपंच मदन लाल गुर्जर का अपहरण कर दौसा की तरफ रवाना हो गए. बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को दोपहर तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लगा था. पुलिस बदमाशों की तलाश कर ही रही थी कि तभी बदमाश, सरपंच अजय सिंह को दौसा में हाईवे किनारे छोड़ गए और अपने साथ पूर्व सरपंच मदन लाल गुर्जर को बंधक बनाकर ले गए.

पढ़ें Rape accused arrested in Alwar: 8 माह पुराने रेप केस का आरोपी गिरफ्तार

देर रात्रि को सरपंच अजय सिंह ने पुलिस थाने पहुंचकर आपबीती सुनाते हुए शिकायत दर्ज करवाई. बदमाशों ने सरपंच अजय सिंह के पिता को फोन कर पूर्व सरपंच मदन को छोड़ने के एवज में फिरौती की मांग भी की थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4 बदमाशों ने रिवाल्वर के बल पर पर अपरण की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद जयपुर से पुलिस की टीमे दौसा के लिए रवाना हुई थीं. साथ ही पूरे मामले मे दौसा पुलिस से भी मदद मांगी गई थी. जिस मोबाइल नंबर से फोन कर बदमाशों ने फिरौती की मांग की थी, उसे ट्रेस आउट कर बदमाशों की लोकेशन पता लगाने का प्रयास किया तो उनकी लोकेशन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पाई गई जिसके बाद पुलिस की टीमें लखनऊ पहुंची.

अपहरण से पहले कलेक्शन एजेंट से की थी मारपीट

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच और पूर्व सरपंच का अपहरण करने वाले बदमाशों ने पहले हथियार के दम पर कानोता थाना इलाके में एक कलेक्शन एजेंट से मारपीट कर रिवॉल्वर के बल पर बदमाशों ने 2 लाख रुपए की लूट की थी. पीड़ित कलेक्शन एजेंट ने जब लूट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी तो पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई. बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम दो बाइक पर सवार होकर दी थी थी. ऐसे में बदमाशों ने पुलिस से खुद को बचाने के लिए अपनी बाइक वारदात स्थल के थोड़ी दूर ले जाकर छोड़ दी और पास से गुजर रहे सरपंच अजय सिंह की गाड़ी को रुकवाया. उसी गाड़ी में मौजूद पूर्व सरपंच मदन गुर्जर और अजय सिंह का अपहरण कर गाड़ी लेकर दौसा की ओर रवाना हो गए जहां दौसा में बदमाशों ने सरपंच अजय सिंह को गाड़ी से नीचे उतार दिया और पूर्व सरपंच मदन गुर्जर को साथ लेकर उत्तर प्रदेश की तरफ रवाना हो गए थे.

पुलिस की गिरफ्त मे आए 4 आरोपी

बस्सी एसीपी मेघचंद मीणा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए जयपुर से कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट को लखनऊ के लिए रवाना किया गया. इसके साथ ही जयपुर पुलिस भी लगातार लखनऊ पुलिस से इस पूरे प्रकरण को लेकर संपर्क बनाए हुई थी. इसी का नतीजा रहा कि मात्र 12 घंटे मे ही सरपंच एवं पूर्व सरपंच का अपहरण करने वाले 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे आ गए. इसके साथ ही जयपुर पुलिस देर रात्रि खबर लिखे जाने तक आरोपियों को लखनऊ से लेकर जयपुर के लिए भी रवाना हो चुकी थी. पुलिस ने बंधक बनाए गए पूर्व सरपंच मदन गुर्जर को भी सकुशल छुड़वा लिया है.

Last Updated : Dec 29, 2021, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.