ETV Bharat / city

Saras Ghee Price Hike: सरस दूध के बाद अब घी भी हुआ महंगा, बिगड़ेगा घर का बजट - Saras ghee new price

राजस्थान में सरस दूध के बाद अब सरस घी के दामों में भी बढ़ोतरी (Saras Ghee Price Hike) कर दी गई है. सरस घी 20 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. नई दरें आज से लागू हो गई है.

Saras Ghee Price Hike
Saras Ghee Price Hike
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 8:21 AM IST

जयपुर. सरस दूध के बाद अब सरस घी के दामों में भी बढ़ोतरी (Saras Ghee Price Hike) कर दी गई है. सरस घी 20 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. आज शनिवार सुबह से नई दरें लागू हो गई है. 1 लीटर मोनोकार्टन अब 493 रुपए में मिलेगा. 5 लीटर टिन पैक 2450 रुपए में और 15 किलो टिन पैक 7770 रुपए में मिलेगा. सरस गाय के घी में भी 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. सरस दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से आम उपभोक्ता की जेब पर भार पड़ेगा. महंगाई के दौर में दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से अब लोगों के लिए घरेलू बजट पर ज्यादा भार बढ़ जाएगा.

राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने सरस घी की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Saras Ghee Price Hike) की है. राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रबंधक जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक सरस घी के दामों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें शनिवार सुबह से लागू हो गई है. सरस साधारण घी का 1 लीटर मोनो कार्टन पैक अब 493 रुपए में मिलेगा. आधा लीटर मोनोकार्टन पैक 248 रुपए में मिलेगा. 5 लीटर टिन पैक 2450 रुपए में मिलेगा. सरस साधारण घी का 15 किलो टिन पैक 7770 रुपए में मिलेगा. गाय के घी का 1 लीटर मोनो कार्टन पैक 528 रुपए में मिलेगा. 5 लीटर तीन पैक 2625 रुपए में और 15 किलो टिन पैक 8295 रुपए में मिलेगा.

पढ़ें- Saras Milk Price Increased : सरस डेयरी ने दामों में की बढ़ोतरी, 2 रुपए महंगा होगा दूध, नई दरें 22 जून शाम से लागू

बता दें कि 20 जून को जयपुर सरस डेयरी ने दूध के दामों में भी बढ़ोतरी की थी. सरस डेयरी का दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा किया गया था. दूध की नई दरें 22 जून से लागू की गई थी. 22 जून से जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक समिति संघ लिमिटेड जयपुर की ओर से जयपुर शहर, दौसा और ग्रामीण क्षेत्र में बिक्री किए जाने वाले पॉलिपैक सरस ताजा दूध, सरस स्मार्ट दूध, सरस गोल्ड दूध और सरस स्टैंडर्ड के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी. सरस ताजा दूध टोंड मिल्क 46 रुपए प्रति लीटर, सरस स्मार्ट डीटीएम 38 रुपए प्रति लीटर, सरस गोल्ड 58 रुपए प्रति लीटर, सरस स्टैंडर्ड दूध 52 रुपए प्रति लीटर, गाय का दूध 48 रुपए प्रति लीटर और स्मार्ट लाइट दूध 400 मिलीलीटर 12 रुपए कर दिया गया.

जयपुर. सरस दूध के बाद अब सरस घी के दामों में भी बढ़ोतरी (Saras Ghee Price Hike) कर दी गई है. सरस घी 20 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. आज शनिवार सुबह से नई दरें लागू हो गई है. 1 लीटर मोनोकार्टन अब 493 रुपए में मिलेगा. 5 लीटर टिन पैक 2450 रुपए में और 15 किलो टिन पैक 7770 रुपए में मिलेगा. सरस गाय के घी में भी 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. सरस दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से आम उपभोक्ता की जेब पर भार पड़ेगा. महंगाई के दौर में दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से अब लोगों के लिए घरेलू बजट पर ज्यादा भार बढ़ जाएगा.

राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने सरस घी की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Saras Ghee Price Hike) की है. राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रबंधक जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक सरस घी के दामों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें शनिवार सुबह से लागू हो गई है. सरस साधारण घी का 1 लीटर मोनो कार्टन पैक अब 493 रुपए में मिलेगा. आधा लीटर मोनोकार्टन पैक 248 रुपए में मिलेगा. 5 लीटर टिन पैक 2450 रुपए में मिलेगा. सरस साधारण घी का 15 किलो टिन पैक 7770 रुपए में मिलेगा. गाय के घी का 1 लीटर मोनो कार्टन पैक 528 रुपए में मिलेगा. 5 लीटर तीन पैक 2625 रुपए में और 15 किलो टिन पैक 8295 रुपए में मिलेगा.

पढ़ें- Saras Milk Price Increased : सरस डेयरी ने दामों में की बढ़ोतरी, 2 रुपए महंगा होगा दूध, नई दरें 22 जून शाम से लागू

बता दें कि 20 जून को जयपुर सरस डेयरी ने दूध के दामों में भी बढ़ोतरी की थी. सरस डेयरी का दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा किया गया था. दूध की नई दरें 22 जून से लागू की गई थी. 22 जून से जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक समिति संघ लिमिटेड जयपुर की ओर से जयपुर शहर, दौसा और ग्रामीण क्षेत्र में बिक्री किए जाने वाले पॉलिपैक सरस ताजा दूध, सरस स्मार्ट दूध, सरस गोल्ड दूध और सरस स्टैंडर्ड के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी. सरस ताजा दूध टोंड मिल्क 46 रुपए प्रति लीटर, सरस स्मार्ट डीटीएम 38 रुपए प्रति लीटर, सरस गोल्ड 58 रुपए प्रति लीटर, सरस स्टैंडर्ड दूध 52 रुपए प्रति लीटर, गाय का दूध 48 रुपए प्रति लीटर और स्मार्ट लाइट दूध 400 मिलीलीटर 12 रुपए कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.