जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के लगातार कम होते मामलों के बीच जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 23 सितंबर से शुरू होंगी.
संस्कृत विश्वविद्यालय ने शास्त्री और आचार्य में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक नरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के नियमित विद्यार्थियों के अतिरिक्त स्वयंपाठी और पूर्व छात्रों की परीक्षा 23 सितंबर से शुरू होगी. प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर होने वाली परीक्षा 9 अक्टूबर तक चलेगी.
पढ़ें: बज गई घंटी : 5 महीने बाद खुले स्कूल...बच्चे बोले- ऑनलाइन स्टडी से बेहतर है क्लासरूम की पढ़ाई
उन्होंने बताया कि परीक्षा राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुसार होगी. परीक्षा का समय तीन घंटे की बजाय डेढ़ घंटे होगा. परीक्षार्थियों, वीक्षकों और स्टाफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. केंद्रों को प्रत्येक परीक्षा से पूर्व सेनेटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश भी दिए गए हैं.