ETV Bharat / city

संस्कृत के छात्रों को भी मिलेगा ई-कंटेंट, मंत्री सुभाष गर्ग ने लॉन्च किया देववाणी मोबाइल APP - E content in sanskrit

संस्कृत शिक्षा से जुड़े छात्रों के लिए मंगलवार को संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने देववाणी एप लांच किया. जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण ई-कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा. इस एप का उद्देश्य संस्कृत शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों को ई-लर्निंग और एम-लर्निंग के अवसर मुहैया कराना है.

Quality in Sanskrit Education,   E content in sanskrit, Devvani app
डॉ. सुभाष गर्ग ने लॉन्च किया देववाणी APP
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 8:30 PM IST

जयपुर. संस्कृत शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान राज्य संस्कृत शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान महापुरा, जयपुर ने देववाणी मोबाइल एप्लीकेशन तैयार की है. जिसका संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकार्पण किया. ये एप ना सिर्फ विभाग के छात्रों के लिए बल्कि अध्यापकों के शिक्षण कौशल को बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा.

डॉ. सुभाष गर्ग ने लॉन्च किया देववाणी APP

वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों के शिक्षण में हो रही क्षति की भरपाई के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को संस्कृत शिक्षा से जुड़े छात्रों के लिए देववाणी एप को लांच किया गया. जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण ई-कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा.

पढ़ें- DGP की भी नहीं सुन रहे श्रीगंगानगर SP, युवक की पिटाई से मौत के मामले में अब तक FIR दर्ज नहीं

इस एप का उद्देश्य संस्कृत शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों को ई-लर्निंग और एम-लर्निंग के अवसर मुहैया कराना है. संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने देववाणी मोबाइल एप्लीकेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसे छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी सहायक बताया. डॉ. गर्ग ने बताया कि देववाणी एप में कक्षा विषय और अध्याय के अनुसार ई-कंटेंट उपलब्ध कराया गया है. साथ ही इसमें प्रत्येक अध्याय के साथ ऑनलाइन टेस्ट की भी सुविधा है.

इसके साथ ही करीब 499 वीडियो भी उपलब्ध कराए गए हैं. जिससे संस्कृत शिक्षा के तकरीबन 25 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेट की कनेक्टिविटी कम रहती है. ऐसे में छात्र राजीव गांधी सेवा केंद्रों के माध्यम से इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

पढ़ें- वायरल वीडियो : जल रही थी चिता, अचानक आया सैलाब और फिर...

बता दें कि इस एप में सिंगल क्लिक गूगल साइन इन कर विद्यार्थी और अध्यापक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. देववाणी एप में विभागीय और शैक्षणिक वेबसाइट के लिंक, स्वयं मूल्यांकन के लिए क्विज और महत्वपूर्ण सूचनाओं के नोटिफिकेशन अलर्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी. साथ ही छात्र ऑनलाइन शंका का समाधान भी कर सकेंगे.

जयपुर. संस्कृत शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान राज्य संस्कृत शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान महापुरा, जयपुर ने देववाणी मोबाइल एप्लीकेशन तैयार की है. जिसका संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकार्पण किया. ये एप ना सिर्फ विभाग के छात्रों के लिए बल्कि अध्यापकों के शिक्षण कौशल को बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा.

डॉ. सुभाष गर्ग ने लॉन्च किया देववाणी APP

वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों के शिक्षण में हो रही क्षति की भरपाई के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को संस्कृत शिक्षा से जुड़े छात्रों के लिए देववाणी एप को लांच किया गया. जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण ई-कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा.

पढ़ें- DGP की भी नहीं सुन रहे श्रीगंगानगर SP, युवक की पिटाई से मौत के मामले में अब तक FIR दर्ज नहीं

इस एप का उद्देश्य संस्कृत शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों को ई-लर्निंग और एम-लर्निंग के अवसर मुहैया कराना है. संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने देववाणी मोबाइल एप्लीकेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसे छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी सहायक बताया. डॉ. गर्ग ने बताया कि देववाणी एप में कक्षा विषय और अध्याय के अनुसार ई-कंटेंट उपलब्ध कराया गया है. साथ ही इसमें प्रत्येक अध्याय के साथ ऑनलाइन टेस्ट की भी सुविधा है.

इसके साथ ही करीब 499 वीडियो भी उपलब्ध कराए गए हैं. जिससे संस्कृत शिक्षा के तकरीबन 25 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेट की कनेक्टिविटी कम रहती है. ऐसे में छात्र राजीव गांधी सेवा केंद्रों के माध्यम से इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

पढ़ें- वायरल वीडियो : जल रही थी चिता, अचानक आया सैलाब और फिर...

बता दें कि इस एप में सिंगल क्लिक गूगल साइन इन कर विद्यार्थी और अध्यापक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. देववाणी एप में विभागीय और शैक्षणिक वेबसाइट के लिंक, स्वयं मूल्यांकन के लिए क्विज और महत्वपूर्ण सूचनाओं के नोटिफिकेशन अलर्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी. साथ ही छात्र ऑनलाइन शंका का समाधान भी कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.