जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के जयपुर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब हर कोई अपनी और अपनों की सुरक्षा में जुट गए हैं. आम लोग जहां सोशल डिस्टेंसिंग और घरों में रहकर ही खुद का बचाव कर रहे हैं, तो वहीं खास सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम भी किए जा रहे हैं. राजभवन के बाद राजस्थान विधानसभा में भी सैनिटाइजर टनल लगाई गई है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी की पहल पर लगाई गई इस टनल का विधानसभा सचिव प्रमील कुमार ने उपयोग कर इसकी शुरुआत की. विधानसभा परिसर में यह टनल पश्चिमी द्वार पर लगाई गई है और इसमें हाथ धोने के लिए पैर से चलने वाली मशीन है.
पढ़ेंः हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
यह टनल और मशीन मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सहयोग से विधानसभा में स्थापित की गई है. अब विधानसभा के अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले इस मशीन टनल का उपयोग करेंगे ताकि विधानसभा परिसर कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त रहें.