जयपुर. समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यूपी में सपा सरकार बनने का दावा किया है. अखिलेश की इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सिरे से खारिज किया है. अरुण सिंह ने कहा अखिलेश यादव को धरातल की जानकारी नहीं है और यूपी में सपा सरकार बनने का सवाल ही नहीं उठता.
यादव ने शुक्रवार को जयपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यूपी में अगले चुनाव में सपा सरकार बनाने का दावा किया था. जिस पर पलटवार करते हुए अरुण सिंह ने यह बयान दिया अरुण सिंह ने कहा कि यूपी की जनता पूर्व सपा सरकार के कार्यकाल के गुंडाराज को अब तक नहीं बुला पाई है. भाजपा महासचिव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान जो गुंडे और बदमाश थे. वह आज योगी सरकार में सलाखों के पीछे है और भूमाफिया अंडर ग्राउंड हो चुके हैं.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में अरुण सिंह ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा. अरुण सिंह ने कहा कि प्रदेश गहलोत सरकार की मंशा जनता को राहत देने की नहीं है. यही कारण है कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद भी गहलोत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में कोई कमी नहीं की.
बता दें कि अखिलेश यादव जयपुर के चौमूं में एक शादी समारोह में शिरकत करने आए हैं. अखिलेश यादव शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का भव्य स्वागत किया और जयकारे लगाए.
शुरुआती पढ़ाई राजस्थान से हुई
अखिलेश यादव शुक्रवार को चौमू दौरे पर रहेंगे. चौमू के हाड़ोता गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शिरकत करेंगे. चौमू के हाड़ौता गांव में पूर्व जिला परिषद सदस्य वंदना यादव की पुत्री की शादी है. जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने ओवैसी के अंगूठा छाप बयान पर एक लाइन में जवाब देते हुए कहा कि, मेरी शुरुआती पढ़ाई राजस्थान से हुई है.
यूपी में बनेगी समाजवादी पार्टी सरकार
वहीं आगामी यूपी विधानसभा चुनाव पर अखिलेश बोले कि यूपी में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. जहां उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी को 400 सीटें भी हरा सकती है. वहीं बेरोजगारी, महंगाई और किसानों जैसे कई बड़े मुद्दे हैं. हालांकि सलमान खुर्शीद की किताब के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली.
यह भी पढ़ें - सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे सचिन पायलट
भात की रस्म अदा करने के आए अखिलेश
जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव अपनी धर्म बहन वंदना यादव की पुत्री के विवाह पर भात की रस्म अदा करने के लिए आए है. दोपहर में अखिलेश यादव का चौमू के हाड़ोता गांव पहुंचने का कार्यक्रम है.