भरतपुर. प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट काल में बेपटरी हुए पर्यटन को फिर से बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा साफा विद ट्विटर कैंपेन शुरू कर एक नई पहल शुरू की है. जहां पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शनिवार को कहा की पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के अभियान चलते रहेंगे, जिससे कोरोना के चलते ठप हुए पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके और पर्यटकों को भी बुलाया जा सके.
8 जून के बाद प्रदेश में यात्रा करना सुरक्षित है और पर्यटक भी सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि साफा और पगड़ी राजस्थान की शान रही है और अभिमान भी. जयपुर में आयोजित साफा विद ट्विटर अभियान में ना केवल कांग्रेस सरकार का मंत्रीमंडल बल्कि भाजपा नेता और अधिकारी सहित आमजन भी शामिल रहा, जिन्होंने साफा पहनकर अपनी फोटो ट्वीट किए.
-
नतमस्तक हूँ... @SachinPilot Sahib you are perhaps the biggest ambassador for #Rajasthan! 🙏🏼🙏🏼 https://t.co/GmpHoT15Pi
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नतमस्तक हूँ... @SachinPilot Sahib you are perhaps the biggest ambassador for #Rajasthan! 🙏🏼🙏🏼 https://t.co/GmpHoT15Pi
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) June 4, 2020नतमस्तक हूँ... @SachinPilot Sahib you are perhaps the biggest ambassador for #Rajasthan! 🙏🏼🙏🏼 https://t.co/GmpHoT15Pi
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) June 4, 2020
पढ़ेंः पूर्व IAS सिंघवी को राहत नहीं, जमानत अर्जी खारिज
पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा की अभी हमने राजस्थान पर्यटन को प्रमोट करने के लिए साफा विद ट्विटर अभियान शुरू किया है और सभी को जानकारी है की इन दिनों कोरोना माहमारी के चलते पर्यटक अपनी बुकिंग निरस्त करा चुके है और वे डरे हुए है.इसके साथ ही कोई भी यात्रा नहीं करना चाहता है, लेकिन हम पर्यटकों को विश्वास दिलाना चाहते है की राजस्थान में 8 जून के बाद आना बिल्कुल सुरक्षित है और राजस्थान का जो इतिहास है चाहे हमारी पगड़िया हो या चुनरियां यहां इस तरह के ट्विटर अभियान चलते रहेंगे.
पढ़ेंः खबर का असर: गैर शैक्षिक कार्यों में नहीं लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी, आदेश जारी
उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है की सभी लोगों ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया और खासकर उप मुख्यमंत्री ने सिर्फ 26 सेकंड में साफा बांधा था. राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के अभियान चलते रहेंगे. इस अभियान से यह संदेश देने की भी कोशिश की गयी है की राजस्थान की संस्कृति बेहद अच्छी है. जिसे हम लोग दुनिया के सामने प्रदर्शित करना चाहते है. पगड़ी और साफा राजस्थान की शान रही है. आज भी लोग खासकर ग्रामीण इलाकों में पगड़ी और साफा के चलन खूब है.