जयपुर. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर 4 महीने पहले नियुक्त हुए मोहम्मद सादिक खान ने रविवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया. हजारों समर्थकों के बीच खान को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पदभार संभालाया. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई. वहीं, समारोह के दौरान स्वागत के लिए लाए गए एक हाथी भी बिदक गया.
पढ़ें- नड्डा के जयपुर दौरे के 3 दिन पहले पूनिया ने की मुलाकात, इन मामलों में चर्चा की संभावना
दरअसल, 21 अक्टूबर 2000 को मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सादिक खान की घोषणा हुई थी और तब से ही वो सक्रिय रूप से इस पद पर काम कर रहे हैं. 4 महीने के कार्यकाल में कई बड़े धरने प्रदर्शन और कार्यक्रम सादिक खान और मोर्चे की ओर से हो चुके हैं. सादिक खान ने अपनी प्रदेश की टीम भी घोषित कर दी है, लेकिन अब उन्होंने अपना शक्ति प्रदर्शन के लिए पदभार ग्रहण समारोह को अपना जरिया बनाया और वो इसमें सफल भी हुए.
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, अजमेर दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह, मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मस्जिद मलिक कमांडो, फिरोज खान के साथ ही अल्पसंख्यक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह सहित सैकड़ों की तादात में भाजपा से जुड़े नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. इससे पहले शायद ही अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़े किसी कार्यक्रम में अकलियत की इतनी भीड़ जुटी हो लिहाजा सतीश पूनिया इससे खुश नजर आए, लेकिन गुलाबचंद कटारिया उमड़ती भीड़ और कोरोना के डर से थोड़े से डरे से नजर आए.
गहलोत सरकार को मोर्चा याद दिलाएगा उसके वादे
मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान ने कहा कि गहलोत सरकार ने जो वादे अल्पसंख्यक समाज से चुनाव के दौरान किए थे वो अब तक अधूरे हैं, जिसे मोर्चा कार्यकर्ता याद दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब तक मुस्लिमों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती आई है, जबकि जो हक मुस्लिमों को मिलना चाहिए वह नहीं दिया गया. ऐसे में अल्पसंख्यक अब जागरूक हो गया है.
पढ़ें- सऊदी अरब सरकार ने हज के लिए जारी नहीं किए दिशा-निर्देश, राजस्थान से इस बार सबसे कम आवेदन
भीड़ तो उमड़ी लेकिन मास्क नहीं
मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ताओं की भीड़ तो थी, लेकिन इस भीड़ में मुंह पर मास्क लगाकर बैठने वाले कम ही लोग थे. मंच पर भी जहां मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया तो कटारिया पूरे कार्यक्रम में मास्क लगाकर बैठे रहे. वहीं, भीड़ के चलते प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा और संगठन महामंत्री कार्यक्रम में शामिल तक नहीं हुए.
पूनिया के स्वागत के दौरान आतिशबाजी से बिदका हाथी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जब समारोह में शामिल होने के भाजपा मुख्यालय पहुंचे तो मुख्य द्वार पर मौजूद हाथियों के द्वारा उन पर फूल बरसाए गए. लेकिन इस दौरान हुई आतिशबाजी से एक हाथी बिदक गया और भाजपा मुख्यालय के अंदर भी आ गया. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.