ETV Bharat / city

हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले सचिन पायलट, कहा - न्याय, न्यायपालिका के जरिए ही होना चाहिए - Sachin Pilot's statement on encounter

हैदराबाद में पिछले दिनों हुए पुलिस एनकाउंटर को लेकर सचिन पायलट ने अपना बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि वे गत दिनों चीफ जस्टिस की ओर से दिए गए बयान से सहमत है कि न्याय अगर बदले में तब्दील हो जाएगा तो वह न्याय नहीं रहेगा. उनका कहना रहा कि ऐसे दुष्कर्मियों को सख्त से सख्त सजा मिले और तय समय में सजा मिलनी चाहिए.

Sachin Pilot's on Hyderabad encounter, Sachin Pilot's statement on Hyderabad encounter, Sachin Pilot's statement on encounter, Sachin Pilot news
हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले सचिन पायलट
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 7:47 PM IST


जयपुर. प्रदेश के डिप्टी सीएम व राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पायलट ने कहा कि वो चीफ जस्टिस के बयान से सहमत है कि न्याय अगर बदले में तब्दील हो जाएगा तो न्याय नहीं रह जाएगा और मैं उनसे सहमत हूं.

हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले सचिन पायलट

पायलट ने कहा कि इस तरह के मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और तय समय में ही मिलनी चाहिए और वो भी न्यायपालिका के जरिए मिले. उनका कहना रहा कि अगर अपराधी को पता हो कि वो गलत करेगा तो उसे सजा मिलेगी तो ये ज्यादा अच्छा है.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर मामले पर अब गुलाबचंद कटारिया ने दिया बयान

वहीं पायलट ने कहा कि ये जांच का विषय है कि जब ये एंकाउटर हुआ था तो उस समय क्या वो आरोपी पुलिस पर हमला कर रहे थे और क्या हथियारों से लैस थे और उन्होंने क्या पुलिस पर धावा बोला था. वहीं अगर पुलिस ने सेल्फ प्रोटेक्शन में एनकाउंटर किया है तो वो अलग बात है और किसी और कारण से किया है तो अलग बात है.

यह भी पढ़ें : बदले की भावना से त्वरित न्याय, न्याय नहीं : सीजेआई बोबडे

उनका कहना रहा कि मैं समझता हूं कि बेहतर रहता कि पूरा ट्रायल होता, कम समय में होता और दोषी होते तो ऐसे अपराधियों को फांसी पर लटकाते. ऐसे धिनौने काम के लिए किसी को माफ नहीं किया जा सकता है. उसे मानवता की श्रेणी से हटाया जाना चाहिए. लेकिन न्याय न्यायपालिका के जरिए ही होना चाहिए.


जयपुर. प्रदेश के डिप्टी सीएम व राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पायलट ने कहा कि वो चीफ जस्टिस के बयान से सहमत है कि न्याय अगर बदले में तब्दील हो जाएगा तो न्याय नहीं रह जाएगा और मैं उनसे सहमत हूं.

हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले सचिन पायलट

पायलट ने कहा कि इस तरह के मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और तय समय में ही मिलनी चाहिए और वो भी न्यायपालिका के जरिए मिले. उनका कहना रहा कि अगर अपराधी को पता हो कि वो गलत करेगा तो उसे सजा मिलेगी तो ये ज्यादा अच्छा है.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर मामले पर अब गुलाबचंद कटारिया ने दिया बयान

वहीं पायलट ने कहा कि ये जांच का विषय है कि जब ये एंकाउटर हुआ था तो उस समय क्या वो आरोपी पुलिस पर हमला कर रहे थे और क्या हथियारों से लैस थे और उन्होंने क्या पुलिस पर धावा बोला था. वहीं अगर पुलिस ने सेल्फ प्रोटेक्शन में एनकाउंटर किया है तो वो अलग बात है और किसी और कारण से किया है तो अलग बात है.

यह भी पढ़ें : बदले की भावना से त्वरित न्याय, न्याय नहीं : सीजेआई बोबडे

उनका कहना रहा कि मैं समझता हूं कि बेहतर रहता कि पूरा ट्रायल होता, कम समय में होता और दोषी होते तो ऐसे अपराधियों को फांसी पर लटकाते. ऐसे धिनौने काम के लिए किसी को माफ नहीं किया जा सकता है. उसे मानवता की श्रेणी से हटाया जाना चाहिए. लेकिन न्याय न्यायपालिका के जरिए ही होना चाहिए.

Intro:हैदराबाद एण्काउटंर पर बोले पायलट चीफ जस्टिस ने सही कहा न्याय अगर बदले में तब्दील होगा तो न्याय नही रहेगा,ऐसे दूष्कर्मी को मिले सही सजा लेकिन ये जांच का विष्य है कि क्या जब ये एण्काउंटर हुआ तो अपराधी हथियार से लैसे थे और उन्होने पुलिस पर धावा किया था अगर पुलिस ने सैल्फ प्रोटेक्शन में किया तो ठीक नही तो अलग बात है न्यायपालिका के जरिये हो न्यायBody:राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज हैदराबाद एण्काउंटर को लेकर सवाल उठा दिये है पायलट ने कहा कि वो चीफ जस्टिस के बयान से सहमत है कि न्याय अगर बदले में तब्दील हो जायेगा तो न्याय नही रह जायेगा और मै उनसे सहमत हुं।पायलट ने कहा कि इस तरह के मामले में सख्त सजा मिलनी चाहिए और जल्दी मिलनी चाहिए और वो भी न्यायपालिका के जरिये मिले,अगर अपराधी को पता हो कि वो गलत करेगा तो उसे सजा मिलेगी ये ज्यादा अच्छा है इसके आगे बोले हुए पायलट ने कहा कि ये जाचं का विशय है कि जब ये एंकाउटर हुआ था उस समय क्या वो पुलिस पर आक्रमण कर रहे थे और क्या हथियार लेस थे और उन्होने क्या पुलिस पर धावा किया था अगर पुलिस ने सेल्फ प्रोटेक्शन मे एण्काउटर किया है तो अलग बात है और किसी और कारण से किया हे तो अलग बात है मै समझता हुं बेहतर रहता कि पूरा ट्रायल हेाता कम समय में होता और गिल्टी होते तो ऐसे अपराधियों को फांसी पर लटकाते ऐसे धिनोले काम के लिए किसी को माफ नही किया जा सकता है उसे मानवता की श्रेणी से हटाया जाना चाहिए लेकिन न्याय नयाय पालिका के जरिये होना चाहिए जो चीफ जस्टीस ने कहा मै उससे संतूष्ट हु।

बाइट सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.