जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सोमवार को कृषि कानूनों के संशोधनों पर चर्चा हो रही है, लेकिन एक और चर्चा विधानसभा में चल रही है और वो है पॉलीटिकल क्राइसिस के बाद अपने पद और विधानसभा में अपने बैठने की सीट गंवा चुके सचिन पायलट की.
दरअसल, सोमवार को जब पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट विधानसभा पहुंचे तो उनकी सीट बदल कर आगे की सीट उन्हें दी गई. जहां इसी सत्र के शुरुआत में जब सरकार ने अपना बहुमत साबित किया था तो तमाम आरोपों के बाद सचिन पायलट का उपमुख्यमंत्री पद तो गया ही था, उसके साथ ही उनकी सीट भी बदल दी गई थी.
पढ़ें- सतीश पूनिया का स्वास्थ्य फिर हुआ खराब, मेदांता अस्पताल में भर्ती
उस समय भी उन्होंने कहा था कि वो कांग्रेस के सरहद के वो सिपाही हैं जो सबसे मजबूत होता है. चाहे कितनी भी गोलीबारी हो वो कवच और ढाल बनकर डटे रहेंगे. आज उन्हीं सचिन पायलट की जगह बदल कर सबसे आगे वाली सीट कर दी गई है. सचिन पायलट को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बगल वाली सीट दी गई है.