नई दिल्ली/जयपुर. कांग्रेस के वार रूम 15-जीआरजी पर सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों के साथ पार्टी की बैठक हुई. इस दौरान प्रियंका गांधी, अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे. यहां बैठक के दौरान पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से अपनी स्पष्ट बात रखी है. वहीं, पायलट ने ये भी कहा है कि मुद्दे वैचारिक थे, उन्हें उठाना महत्वपूर्ण था.
पढ़ें- पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद बनी सहमति, आलाकमान ने अपनाया ये फॉर्मूला
बता दें कि केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट समेत बागी विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने की बात भी कही है. वहीं, अब ये साफ हो गया है कि सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी हो गई है. गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले एक महीने से सियासी घमासान जारी है. जिसका पार्टी आलाकमान के दखल के बाद जल्द अंत होगा.