ETV Bharat / city

डूंगरपुर और उदयपुर में हिंसा पर पायलट का बड़ा बयान सामने आया है... - Dungarpur violence

डूंगरपुर-उदयपुर में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने बयान दिया है. हिंसा को लेकर पायलट ने हा कि यह आंदोलन ऐसा नहीं था कि कोई हिंसा हो. इसमें ऐसी ताकतों का हाथ है जो राजस्थान का माहोल खराब करना चाहती है. प्रदेश के आदिवासी हिंसा में भरोसा नहीं रखते. सरकार के साथ बैठकर बातचीत से ही समस्या का समाधान निकलेगा.

डूंगरपुर हिंसा, सचिन पायलट का बयान, Sachin Pilot statement, Dungarpur violence
डूंगरपुर-बांसवाड़ा हिंसा पर सचिन पायलट का बयान
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 6:49 PM IST

जयपुर. राजस्थान के उदयपुर संभाग में डूंगरपुर में बीते 3 दिन से चल रही हिंसक घटनाएं अब काफी हद तक थम चुकी है. राज्य सरकार ने भी इसे लेकर निर्णय लिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेगी. वहीं इस मामले में सचिन पायलट ने प्रेस वार्ता की.

डूंगरपुर हिंसा पर सचिन पायलट का बयान

इस मामले पर बोलते हुए प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि हिंसा किसी भी मुद्दे का समाधान नहीं हो सकती है. इसलिए वो सबसे अपील करते हैं कि जो व्यक्ति अपनी मांगों को मनवाना चाहते हैं. वह सरकार के सामने बैठकर चर्चा करें और अपने मांगे रखें, लेकिन हिंसा करके, संपत्ति को नष्ट करके, कानून को अपने हाथ में लेकर अगर कोई कार्रवाई करता है तो उसे कोई भी एक्सेप्ट नहीं कर सकता है.

उन्होंने कहा कि सरकार हर कोशिश कर रही है कि यह मुद्दा शांत हो लेकिन कई ऐसे तत्व इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं, जो लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. सरकार ने सब से अपील की है कि बैठकर चर्चा की जाए और जो भी मांगे हैं उन पर न्याय पूर्ण तरीके से समाधान निकालने का प्रयास हो सके.

पायलट ने कहा कि यह आंदोलन ऐसा नहीं था कि कोई पहले सोच सकता था कि इसमें हिंसा हो सकती है. इसमें कोई न कोई ऐसी ताकत होगी जो प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है और उन्हीं ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के आदिवासी हिंसा में भरोसा नहीं करते हैं और राजस्थान का नौजवान भी कभी हिंसा में विश्वास नहीं करता. आदिवासी हम सब के करीबी हैं और करीबी रहेंगे अगर किसी ने हिंसा भड़काने का काम किया है या गलतफहमी बनाई है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए.

ये पढ़ें: ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर जयपुर पहुंचे विधायक रावत, समर्थकों ने उड़ाई धारा 144 की धज्जियां

वहीं उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी हो उसे कोर्ट और कानून को ध्यान रखते हुए कार्रवाई करनी होती है. कोई भी सरकार कानूनी दायरे से बाहर जाकर कोई वादा नहीं कर सकती है. कुछ लोगों ने अपना हित साधने के लिए अफवाह फैलाई इसी कारण यह घटनाएं हुई और सड़कों को जाम किया गया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया.

जयपुर. राजस्थान के उदयपुर संभाग में डूंगरपुर में बीते 3 दिन से चल रही हिंसक घटनाएं अब काफी हद तक थम चुकी है. राज्य सरकार ने भी इसे लेकर निर्णय लिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेगी. वहीं इस मामले में सचिन पायलट ने प्रेस वार्ता की.

डूंगरपुर हिंसा पर सचिन पायलट का बयान

इस मामले पर बोलते हुए प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि हिंसा किसी भी मुद्दे का समाधान नहीं हो सकती है. इसलिए वो सबसे अपील करते हैं कि जो व्यक्ति अपनी मांगों को मनवाना चाहते हैं. वह सरकार के सामने बैठकर चर्चा करें और अपने मांगे रखें, लेकिन हिंसा करके, संपत्ति को नष्ट करके, कानून को अपने हाथ में लेकर अगर कोई कार्रवाई करता है तो उसे कोई भी एक्सेप्ट नहीं कर सकता है.

उन्होंने कहा कि सरकार हर कोशिश कर रही है कि यह मुद्दा शांत हो लेकिन कई ऐसे तत्व इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं, जो लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. सरकार ने सब से अपील की है कि बैठकर चर्चा की जाए और जो भी मांगे हैं उन पर न्याय पूर्ण तरीके से समाधान निकालने का प्रयास हो सके.

पायलट ने कहा कि यह आंदोलन ऐसा नहीं था कि कोई पहले सोच सकता था कि इसमें हिंसा हो सकती है. इसमें कोई न कोई ऐसी ताकत होगी जो प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है और उन्हीं ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के आदिवासी हिंसा में भरोसा नहीं करते हैं और राजस्थान का नौजवान भी कभी हिंसा में विश्वास नहीं करता. आदिवासी हम सब के करीबी हैं और करीबी रहेंगे अगर किसी ने हिंसा भड़काने का काम किया है या गलतफहमी बनाई है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए.

ये पढ़ें: ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर जयपुर पहुंचे विधायक रावत, समर्थकों ने उड़ाई धारा 144 की धज्जियां

वहीं उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी हो उसे कोर्ट और कानून को ध्यान रखते हुए कार्रवाई करनी होती है. कोई भी सरकार कानूनी दायरे से बाहर जाकर कोई वादा नहीं कर सकती है. कुछ लोगों ने अपना हित साधने के लिए अफवाह फैलाई इसी कारण यह घटनाएं हुई और सड़कों को जाम किया गया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.