जयपुर. मंडावा और खींवसर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने दावा किया है कि वह इस बार इन दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि इन दोनों सीटों पर पिछली बार कांग्रेस नहीं जीत पाई थी, लेकिन इस बार यहां जीत हासिल करेगी.
पायलट ने कहा कि सरकार ने जनहित में कई काम किए हैं. सरकार के 8 महीने के कामकाज का आकलन के साथ ही जनता इस बार उपचुनाव में कांग्रेस का साथ देगी. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए जयपुर में उन्होंने कहा कि इन दोनों सीटों पर कांग्रेस की पूरी तैयारी है. सरकार के कामकाज को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और जनता उन्हें सरकार के कामकाज का आकलन करके मैंडेट देगी.
पढ़ें : पाकिस्तान जाने वाला पानी अब राजस्थान तक आएगा : केंद्रीय मंत्री गडकरी
पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. वहीं, जल्द ही कांग्रेस इन दोनों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान करेगी. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को लेकर चर्चा हो चुकी है और जल्दी आलाकमान से इस पर चर्चा करके नामों की घोषणा कर देंगे.
पायलट ने कहा कि प्रदेश में निकाय चुनाव और पंचायत राज के चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस पूरी तरीके से तैयार है. लोकसभा चुनाव के बाद होने वाले चुनाव में कांग्रेस विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएगी. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव में कांग्रेस जीत हासिल करेगी.