जयपुर. चीनी सेना द्वारा हमले में देश के उच्च सैन्य अधिकारियों सहित 20 जवानों की शहादत पर पूरे देश को गर्व है. भारतीय जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने की जाएगी. आज देश का हर नागरिक सेना के साथ खड़ा है. चीन ने निहत्थे सैनिकों के पीठ पीछे जो वार किया है, वह निंदनीय है. राजधानी में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में सचिन पायलट भी मौजूद रहे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ये बातें कही.
पायलट ने कहा कि जो हालात इस समय बॉर्डर पर बने हुए हैं, वह चिंता का विषय है. ऐसे में अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट करे. देश का नागरिक जानना चाहता है कि मौजूदा समय में बॉर्डर पर किस तरह के हालात हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी पायलट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त कार्रवाई की बात भी कही है, लेकिन यह तो समय ही बताएगा कि उनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है.
पढ़ें: राज्यसभा चुनाव 2020ः CM अशोक गहलोत सहित कई राजनैतिक दिग्गजों ने किया मतदान
राज्यसभा चुनाव को लेकर दिया ये बयान...
राज्यसभा चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों को बधाई दी है. पायलट ने कहा कि चुनाव को लेकर काफी अफवाहें फैलाई गई थीं, लेकिन कुछ ही देर में नतीजे सबके सामने आ जाएंगे और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी निश्चित तौर पर जीत दर्ज करेंगे.