जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट बुधवार को टोंक दौरे पर रवाना हुए. इस दौरान रास्ते भर में उनका जिस तरीके से स्वागत हुआ उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि पायलट का टोंक दौरा उनके आगामी राजनीतिक दौरों की शुरुआत है.
सचिन पायलट का काफिला जयपुर से रवाना हुआ और रास्ते में जिस तरीके से उनका टोंक से पहले चाकसू और निवाई में स्वागत हुआ, उसे देखकर लगता है कि सचिन पायलट अब टोंक के बाद दूसरे जिलों का भी दौरा शुरू करेंगे. जानकारों की मानें तो सचिन पायलट पहले अपने सहयोगी विधायकों और नेताओं को मंत्रिमंडल और संगठन में स्थापित करेंगे और उसके बाद वह बिना किसी पद के राजस्थान के दौरे पर निकलेंगे.
![Pilot Political Tour, Sachin pilot on tonk tour](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8478837_sachin1.jpg)
पढ़ें- सत्ता हो या संगठन, हर जगह समन्वय से काम होना चाहिए : पायलट
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यह साफ कर भी दिया कि वह 20 साल से राजनीति में हैं और उन्हें केवल जनता के बीच में रहकर ही अच्छा लगता है. जनता ने हर स्थिति में उनका साथ दिया है. पायलट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए लोगों के साथ रहकर उनके सुख-दुख बांट सकें, इस दिशा में हमेशा वे काम करेंगे.
सचिन पायलट ने कहा कि कोरोना का संक्रमण राजस्थान में तेजी से फैल रहा है. इस पर राजस्थान में अच्छा काम हो रहा है, लेकिन और बेहतर करने की आवश्यकता है. इसे कैसे बेहतर किया जा सके इसे लेकर भी जनता की राय ली जाएगी.