जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच मंगलवार को सचिन पायलट समेत तीन मंत्रियों को सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है. इसके अलावा मुकेश भाकर को यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद, राकेश पारीक को सेवा दल के अध्यक्ष पद से हटाया गया है. वहीं, अब राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर गोविंद डोटासरा कमान संभालेंगे.
साथ ही डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और हेम सिंह शेखावत सेवा दल के अध्यक्ष होंगे. इसी बीच NSUI के अध्यक्ष पद से अभिमन्यु पूनिया ने इस्तीफा दे दिया है. कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा की छुट्टी की गई है.
इतिहास में सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के सबसे लंबे अध्यक्ष रहे हैं. लेकिन अशोक गहलोत के साथ चल रही उनकी रस्साकशी और बगावत के तौर पर दिल्ली जाना कांग्रेस आलाकमान ने स्वीकार नहीं किया है. पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद से उन्हें मुक्त कर दिया. इसके साथ ही राजस्थान के बागी हुए दोनों मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी पदों से हटा दिया गया है.
पढ़ें- LIVE : बर्खास्तगी के बाद पायलट का पहला बयान, कहा- सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल से मुलाकात करके इन तीनों को पदों से हटाने के बारे में जानकारी दी. वहीं, राजस्थान सेवा दल से अध्यक्ष पद से राकेश पारीक को भी हटा दिया गया है. राकेश की जगह यूथ ब्रिगेड सेवा दल के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत को नया अध्यक्ष बनाया गया है.
इसी तरह राजस्थान यूथ कांग्रेस के हाल ही में अध्यक्ष बने मुकेश भाकर को भी पद से हटा दिया है. भाकर की जगह गणेश घोघरा को यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. गणेश घोघरा फिलहाल डूंगरपुर से विधायक है और यूथ कांग्रेस में सचिव भी हैं.