जयपुर. राजस्थान के यूपी बॉर्डर पर प्रवासियों को लेकर यूपी और राजस्थान पुलिस रविवार को आमने-सामने होने गई. जिसके बाद दोनों प्रदेश के आला अधिकारियों ने आपस में चर्चा कर मामले को शांत करवाया. लेकिन सोमवार को एक बार फिर से ये मामला उस समय सुर्खियों में आ गया है, जब यूपी पुलिस के 12 पुलिसकर्मियों को मथुरा एसएसपी की ओर से सम्मानित करने की खबर सामने आई.
उत्तर प्रदेश पुलिस के 12 पुलिसकर्मियों को यूपी पुलिस की ओर से 5-5 हजार का नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया गया है. इस मामले में बोलते हुए राजस्थान कांग्रेस के महासचिव रूपेश कांत व्यास ने कहा कि रविवार को भरतपुर जिले के राजस्थान और यूपी बॉर्डर पर प्रवासी श्रमिकों की एंट्री को लेकर, जो विवाद हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए.
पढ़ें- उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस की तकरार का वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि ऐसे संकट के समय में हम सबको चाहिए कि संवेदनशील रहें और मानवता के प्रति अपना धर्म निभाए. लेकिन सुनने में आया है कि यूपी पुलिस ने रविवार की घटना में शामिल पुलिसकर्मियों का सम्मान किया है. ऐसे समय में इस तरह की बातों से दोनों राज्यों की पुलिस में कटु भावना बढे़गी. उन्होंने कहा कि पहले से ही प्रवासी और श्रमिक दुखी हैं. ऐसे समय में हमारा कर्तव्य बनता है कि आपसी सामांजस्य से जो सहायता इन श्रमिकों की कर सकते हैं वो करें.