ETV Bharat / city

RUHS अस्पताल आने वालों को मिलेगा 8 रुपये में भोजन, मेयर सौम्या गुर्जर ने इंदिरा रसोई का किया शिलान्यास - इंदिरा रसोई का किया शिलान्यास

आरयूएचएस आने वाले मरीजों के परिजनों और वहां पहुंचने वाले दूसरे जरूरतमंद लोगों को अब 8 रुपये में पौष्टिक भोजन मिलेगा. ग्रेटर नगर निगम मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर और डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत ने शनिवार को प्रताप नगर में आरयूएचएस अस्पताल के बाहर बनने वाली इंदिरा रसोई का शिलान्यास किया. यहां उन्होंने विधि विधान से भूमि पूजन कर इंदिरा रसोई की नींव रखी.

इंदिरा रसोई के एक्सटेंशन का काम, Extension work of Indira Rasoi
मेयर सौम्या गुर्जर ने इंदिरा रसोई का किया शिलान्यास
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 11:01 PM IST

जयपुर. शहर में मौजूदा 20 इंदिरा रसोई के एक्सटेंशन पर काम चल रहा है. वहीं कुछ रसोई नए बनाए जाने की भी तैयारी की जा रही है. जिससे जरूरतमंद लोगों को कम दाम में पौष्टिक भोजन मिल सके. इस क्रम में शनिवार को ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में आने वाले आरयूएचएस अस्पताल के बाहर इंदिरा रसोई का शिलान्यास किया गया.

मेयर सौम्या गुर्जर ने इंदिरा रसोई का किया शिलान्यास

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और उपमहापौर पुनीत कर्णावत ने यहां विधि विधान से भूमि पूजन कर इंदिरा रसोई की नींव रखी. इस दौरान महापौर ने कहा कि यहां इंदिरा रसोई संचालित होने से आरयूएचएस और नारायणा हृदयालय अस्पताल में रूटीन जांच के लिए आने वाले लोगों और यहां भर्ती मरीजों के परिजनों के साथ, दूसरे जरूरतमंद लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था रहेगी.

पढे़ंः आदेश के बावजूद नियुक्ति नहीं देने पर डीजीपी सहित अन्य को अवमानना नोटिस

इस दौरान महापौर ने कई लोगों से सांगानेर के सीएसआई रोशन चंद्र द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने और समस्याओं का निराकरण देरी से करने की शिकायत की. इस पर महापौर डॉ. सौम्या ने तत्काल प्रभाव से सीएसआई को एपीओ कर उनकी उपस्थिति मुख्यालय में सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए. गौरतलब है कि महापौर को सांगानेर के कई पार्षदों सहित आमजन सीएसआई रोशन चंद्र की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं. इससे पहले भी सीएसआई रोशन चंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है.

जयपुर. शहर में मौजूदा 20 इंदिरा रसोई के एक्सटेंशन पर काम चल रहा है. वहीं कुछ रसोई नए बनाए जाने की भी तैयारी की जा रही है. जिससे जरूरतमंद लोगों को कम दाम में पौष्टिक भोजन मिल सके. इस क्रम में शनिवार को ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में आने वाले आरयूएचएस अस्पताल के बाहर इंदिरा रसोई का शिलान्यास किया गया.

मेयर सौम्या गुर्जर ने इंदिरा रसोई का किया शिलान्यास

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और उपमहापौर पुनीत कर्णावत ने यहां विधि विधान से भूमि पूजन कर इंदिरा रसोई की नींव रखी. इस दौरान महापौर ने कहा कि यहां इंदिरा रसोई संचालित होने से आरयूएचएस और नारायणा हृदयालय अस्पताल में रूटीन जांच के लिए आने वाले लोगों और यहां भर्ती मरीजों के परिजनों के साथ, दूसरे जरूरतमंद लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था रहेगी.

पढे़ंः आदेश के बावजूद नियुक्ति नहीं देने पर डीजीपी सहित अन्य को अवमानना नोटिस

इस दौरान महापौर ने कई लोगों से सांगानेर के सीएसआई रोशन चंद्र द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने और समस्याओं का निराकरण देरी से करने की शिकायत की. इस पर महापौर डॉ. सौम्या ने तत्काल प्रभाव से सीएसआई को एपीओ कर उनकी उपस्थिति मुख्यालय में सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए. गौरतलब है कि महापौर को सांगानेर के कई पार्षदों सहित आमजन सीएसआई रोशन चंद्र की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं. इससे पहले भी सीएसआई रोशन चंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.