ETV Bharat / city

निर्दलीय विधायक को अतिरिक्त समय पर सदन में भाजपा विधायकों का हंगामा, स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही - कार्यवाही

विधानसभा में अनुदान मांगों पर बहस के दौरान जमकर हंगामा हुआ. बहस के दौरान बोलते हुए निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इस पर भाजपा विधायकों ने निर्दलीय विधायक को बोलने के लिए ज्यादा समय देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. तमाम कोशिशों के बाद भी हंगामा शांत नहीं होने पर स्पीकर ने आधे घंटे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

जोरदार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 10:00 PM IST

जयपुर. विधानसभा में शुक्रवार को अनुदान मांगों पर बहस में शामिल होते हुए निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. जिसको लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा हो गया. संयम लोढ़ा ने कहा कि पिछली सरकार ने जल स्वावलंबन के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया है. इस पर बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और निर्दलीय विधायक को ज्यादा समय देने का आरोप लगाते हुए उन्हें बैठाने की मांग करने लगे. हंगामे के समय सीट पर सभापति के तौर पर डॉक्टर जितेंद्र बैठे थे. लेकिन जैसे ही हंगामा ज्यादा हुआ तो चेयर पर राजेंद्र पारीक आ गए. लेकिन जब राजेंद्र पारीक से भी हंगामा नहीं संभला तो स्पीकर सीपी जोशी को आसन पर आना पड़ा.

निर्दलीय विधायक को अतिरिक्त समय देने को लेकर सदन में हंगामा

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सबके लिए समय निर्धारित होने के बाद भी निर्दलीय विधायक को तय समय से भी ज्यादा बोलने दिया जा रहा है. ताकि वह बीजेपी को गालियां दे सके. हम गालियां सुनने के लिए सदन में नहीं आए हैं. इस दौरान संयम लोढ़ा ने कहा कि माधुर आयोग का गठन भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के चलते हुआ था. इस पर गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि माथुर आयोग का गठन हुआ था. लेकिन उसमें निकलकर क्या आया. इस पर लोढ़ा ने कहा कि आयोग का चेयरमैन मुझे बना दो तो सब पता चल जाएगा. इस पर सदन में हंगामा और ज्यादा बढ़ गया और प्रयासों के बाद भी जब सदन ऑर्डर में नहीं आ सका तो स्पीकर ने आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

ये भी देखें- PM मोदी पर मंत्री धारीवाल की टिप्पणी से हंगामा...सत्यापन के लिए किताब लाए कांग्रेसी तो भाजपा बोली- अहंकार ठीक नहीं

आधे घंटे के बाद जब सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो बीजेपी विधायकों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा विधायकों ने कहा कि निर्दलीय विधायक को अतिरिक्त समय दिया जाता है और वह बीजेपी विधायकों को गालियां देते हैं. तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके बाद भाजपा विधायक वेल में जाकर बैठ गए. इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि मैं यह पूरा मामला दिखा दूंगा. लेकिन उसके बाद भी भाजपा विधायक नहीं माने और वेल में धरने पर बैठ गए. स्पीकर ने इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष से बात की तो उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त की सीमा के बाहर है. स्पीकर को हमारे खिलाफ जो कार्रवाई करनी है वह करें. लेकिन हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे.

जयपुर. विधानसभा में शुक्रवार को अनुदान मांगों पर बहस में शामिल होते हुए निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. जिसको लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा हो गया. संयम लोढ़ा ने कहा कि पिछली सरकार ने जल स्वावलंबन के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया है. इस पर बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और निर्दलीय विधायक को ज्यादा समय देने का आरोप लगाते हुए उन्हें बैठाने की मांग करने लगे. हंगामे के समय सीट पर सभापति के तौर पर डॉक्टर जितेंद्र बैठे थे. लेकिन जैसे ही हंगामा ज्यादा हुआ तो चेयर पर राजेंद्र पारीक आ गए. लेकिन जब राजेंद्र पारीक से भी हंगामा नहीं संभला तो स्पीकर सीपी जोशी को आसन पर आना पड़ा.

निर्दलीय विधायक को अतिरिक्त समय देने को लेकर सदन में हंगामा

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सबके लिए समय निर्धारित होने के बाद भी निर्दलीय विधायक को तय समय से भी ज्यादा बोलने दिया जा रहा है. ताकि वह बीजेपी को गालियां दे सके. हम गालियां सुनने के लिए सदन में नहीं आए हैं. इस दौरान संयम लोढ़ा ने कहा कि माधुर आयोग का गठन भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के चलते हुआ था. इस पर गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि माथुर आयोग का गठन हुआ था. लेकिन उसमें निकलकर क्या आया. इस पर लोढ़ा ने कहा कि आयोग का चेयरमैन मुझे बना दो तो सब पता चल जाएगा. इस पर सदन में हंगामा और ज्यादा बढ़ गया और प्रयासों के बाद भी जब सदन ऑर्डर में नहीं आ सका तो स्पीकर ने आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

ये भी देखें- PM मोदी पर मंत्री धारीवाल की टिप्पणी से हंगामा...सत्यापन के लिए किताब लाए कांग्रेसी तो भाजपा बोली- अहंकार ठीक नहीं

आधे घंटे के बाद जब सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो बीजेपी विधायकों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा विधायकों ने कहा कि निर्दलीय विधायक को अतिरिक्त समय दिया जाता है और वह बीजेपी विधायकों को गालियां देते हैं. तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके बाद भाजपा विधायक वेल में जाकर बैठ गए. इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि मैं यह पूरा मामला दिखा दूंगा. लेकिन उसके बाद भी भाजपा विधायक नहीं माने और वेल में धरने पर बैठ गए. स्पीकर ने इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष से बात की तो उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त की सीमा के बाहर है. स्पीकर को हमारे खिलाफ जो कार्रवाई करनी है वह करें. लेकिन हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Intro:राजस्थान विधानसभा में हुआ जबरदस्त हंगामा संयम लोढ़ा के पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार पर आरोप लगाने पर हुआ हंगामा दो सभापति और स्पीकर से भी नहीं समला मामला तो आधे घंटे के लिए कार्रवाई हुई स्थगितBody:राजस्थान विधानसभा में आज अनुदान की मांगों पर बहस में शामिल होते हुए निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा पूर्वर्ती वसुंधरा राजे सरकार पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए उसके बाद सदन में जबरदस्त हंगामा हो गया दरअसल आज हंगामे की जो स्थिति बनी वह संयम लोढ़ा के बोलने के दौरान हुई संयम लोढ़ा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जल स्वावलंबन के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया है इस पर बीजेपी विधायक हंगामा करने लगे और एक निर्दलीय विधायक को ज्यादा समय देने का आरोप लगाते हुए उन्हें बैठाने की मांग करने लगे उस समय सीट पर सभापति के तौर पर डॉक्टर जितेंद्र बैठे थे और जैसे ही हंगामा ज्यादा हुआ तो सभापति की चेयर पर राजेंद्र पारीक आ गए लेकिन राजेंद्र पारीक से भी जब हंगामा नहीं समझा तो मजबूर होकर स्पीकर सीपी जोशी को आसन पर आना पड़ा जब सीपी जोशी सदन में आए तो नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि एक व्यक्ति जो निर्दलीय होने के बावजूद भी तय समय से ज्यादा बोल रहा है और उसे केवल इसलिए ज्यादा मौका दिया जा रहा है कि वह बीजेपी को गालियां बक सके और उनकी गालियां खाने के लिए हम यहां सदन में नहीं आए हैं इस बात पर हंगामा और ज्यादा हो गया संयम लोढ़ा ने भी उधर से कहा कि माथुर आयोग का गठन हुआ था भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के चलते तो नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि माथुर आयोग का गठन तो हुआ था लेकिन उसमें निकलकर क्या आया तो संयम लोढ़ा ने कहा कि माथुर आयोग का चेयरमैन मुझे बना दो तो पता पड़ जाए कि उसमें क्या कुछ उठा ले हुए थे इस पर सदन में और ज्यादा हंगामा हो गया और तमाम प्रयासों के बाद जब हाउस ऑर्डर में नहीं आ सका तो आखिर सीपी जोशी ने आधे घंटे के लिए सदन को स्थगित कर दिया
आधे घंटे बाद में जब सदन फिर से शुरू हुआ तो फिर से बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया और उन्होंने कहा कि अगर एक व्यक्ति को इतना अतिरिक्त समय दिया जाता है और वह भाजपा के विधायकों को गालियां देते हैं तो फिर ऐसे में हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं ऐसे में भाजपा के विधायक वेल में जाकर बैठ गए स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि मैं यह पूरा मामला दिखा दूंगा लेकिन उसके बावजूद भी भाजपा विधायक नहीं माने और बैल में धरने पर बैठ गए स्पीकर ने जब नेता प्रतिपक्ष से बात की तो नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतना बरदाश्त भाजपा के विधायक नहीं करेंगे किसी भी हाल में यह बर्दाश्त की सीमा के बाहर है जो स्पीकर को कार्रवाई करनी है वह हमारे खिलाफ करें लेकिन यह सब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे
इस खबर में पूरे हंगामे के शॉट हैConclusion:
Last Updated : Jul 26, 2019, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.