जयपुर. नगर निगम के 150 वार्डों को लेकर निकाली जाने वाली लॉटरी प्रक्रिया की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. यहां भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी और शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने एसटी/एससी के चुने गए 25 वार्डों को लेकर सवाल खड़े किए.
उन्होंने साबित किया कि सांगानेर, मालवीय नगर और कई विधानसभा क्षेत्र में जनसंख्या और वोटर संख्या में भारी विसंगति है. उन्होंने बताया कि वार्ड 64 की जनसंख्या 19 हजार 864 बताई गई है. जबकि वार्ड में मतदाता महज 4 हजार 931 है. जो कि वार्ड जनसंख्या का 24 फीसदी है. वहीं, वार्ड 56 की जनसंख्या 24 हजार बताई गई है, जबकि मतदाता 27 हजार 861 हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि निगम की ओर से कांग्रेस के इशारों पर वार्डों का परिसीमन किया गया है. उन्होंने इसे कांग्रेस और अधिकारियों की मिलीभगत से सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा करार दिया. साथ ही दावा किया कि भले ही कांग्रेस की सुविधा के अनुसार वार्ड बनाए गए हैं, लेकिन जनता लोकसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगी.
पढ़ें : गृहमंत्री अमित शाह ने लिखी सीएम गहलोत को चिट्ठी, केंद्रीय कानूनों में हो रहे संशोधन पर मांगे सुझाव
वहीं, कांग्रेस ने इसे बीजेपी लीडर्स के कमजोर मानसिकता का परिचय बताया. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के कद्दावरों को इलेक्शन की प्रक्रिया के बारे में भी पता नहीं है. आज सिर्फ लॉटरी का काम होना था, जब ऑब्जेक्शन के लिए समय दिया गया था तब ईबी जनसंख्या को लेकर आपत्ति नहीं जताई गई. उन्होंने कहा कि भाजपा महज देश में जाति, धर्म और संप्रदाय की बात करती है, जिसका बहुत जल्द अंत होने वाला है.
उधर, बीजेपी विधायकों के आरोप को जिला कलेक्टर ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जनसंख्या ईबी के आधार पर एससी/एसटी के वार्डों को रिजर्व किया गया है. उन्होंने ईबी को सही ठहराते हुए कहा कि इसकी जांच स्टैटिकल डिपार्टमेंट और निगम के अधिकारियों से कराई गई है. उन्होंने कहा कि ईबी की स्टेज पर यदि किसी को कोई समस्या थी तो जब समय दिया गया था तब तक ही वो सुसंगत थी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद तो मिला, लेकिन कुर्सी अब तक क्यों है खाली...?
जिला कलेक्टर ने कहा कि नियमों के तहत ही आज लॉटरी निकाली गई है. हालांकि, बीजेपी विधायकों की आपत्ति के बावजूद यहां लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई. लेकिन वार्डों में जनसंख्या और वोटर संख्या को लेकर सामने आई इन विसंगतियों ने कई सवाल जरूर खड़े किए हैं.