जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक बार फिर हंगामा बरपा है. मामला लॉ कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का है, जहां पर शनिवार रात कुछ असामाजिक तत्वों में ने कार्यालय तोडफोड़ की. मामले की जानकारी मिलने पर अध्यक्ष गणेश मीणा कार्यालय पर समर्थकों के साथ पहुंचे, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. गणेश मीणा ने बताया कि कुछ लोग पिछले कई दिनों से परेशान भी कर रहे थे.
मीणा ने बताया कि कुछ समय पहले सीनियर्स से किसी बात को लेकर झड़प हुई थी और पिछले कुछ समय से सीनियर्स दबाने की कोशिश भी कर रहे है. उन्होंने ये भी कहा कि रविवार सुबह जब वो कार्यलय खोलने पहुंचे तो यहां पर ताला और कुंडी टूटी हुई मिली. साथ ही कुर्सी सहित कई सामान गायब हो गए. कार्यलय की सभी वस्तुओं को तोड़ कर तहस-नहस कर दिया. यहां तक की नेम प्लेट से नाम को छिपा दिया.
पढ़ें: जयपुरः कॉलेजों में शुरू होगी पेरेंट्स प्रोफेसर मीटिंग, ये है मकसद
अध्यक्ष मीणा ने पुलिस कार्यवाही की मांग की है और उनपर जल्द से जल्द एक्शन लेने को कहा है. आपको बता दें पिछले दिनों भी इसको लेकर विवाद देखने को मिला था जहां पर कुछ लोगों ने अध्यक्ष की नेम प्लेट पर लाल रंग पोत दिया था और कई दिनों से दो छात्र गुटों में विवाद चल रहा है जिसके बाद आज अध्यक्ष के खिलाफ छात्र गुट ने देर रात छात्रसंघ कार्यलय पहुंच कर तोड़फोड़ की. हालांकि, पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज करवा दी गयी है. लेकिन तोड़फोड़ करने वाले छात्रों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.