ETV Bharat / city

RTI Activist Amraram Threatens Hunger Strike: CID CB पर लगाए बड़े आरोप, पुलिस को दी रात 8 बजे तक की मोहलत - MDM Hospital Jodhpur

बाड़मेर के आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम ने जोधपुर में भूख हड़ताल की धमकी (RTI Activist Amraram Threatens Hunger Strike) दी है. उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले के मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की डिमांड की है. इसके साथ ही CID CB पर कई आरोप भी लगाए हैं.

RTI Activist Amraram Threatens Hunger Strike
CID CB पर लगाए बड़े आरोप
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 4:29 PM IST

जोधपुर. बाड़मेर जिले के आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम ने भूख हड़ताल की धमकी (RTI Activist Amraram Threatens Hunger Strike) दी है. उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले के मामले में मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार न करने और इस मामले में लीपापोती करने का आरोप CID CB पर लगाया है. इन दिनों RTI Activist जोधपुर के एमडीएम अस्पताल (MDM Hospital Jodhpur) में भर्ती हैं.

अमराराम

अमराराम ने अपने साथ हुई ज्यादती का आरोप पूर्व सरपंच पर लगाया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन की नीयत पर कई सवाल खड़े किए हैं. कहा है कि इस प्रकरण के मुख्य साजिशकर्ता पूर्व सरपंच नगराज को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. सीआईडी सीबी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि जांच एजेंसी 4 आरोपियों को ही गिरफ्तार कर मामले को खत्म करना चाहती है, जबकि उस दिन 8 लोग थे. अमराराम के मुताबिक सीआईडी सीबी की टीम दबाव में काम कर रही है.

पढ़ें- RTI activist attacked in Barmer: क्रूरतापूर्वक पैरों में सरिया घुसाया फिर कीलें ठोकी, घटना ने पकड़ा तूल...जानिए क्या है पूरा मामला

रात 8 बजे तक की मोहलत

अमराराम ने कहा है कि अगर आज रात 8:00 बजे तक नगराज की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे. अमराराम ने बताया कि पर्चा बयान और लिखित में मुख्य साजिशकर्ता का नाम अधिकारियों को बताया जा चुका है. इसके बावजूद अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

अपहरण कर पांव में ठोकी थी कील

गौरतलब है कि बाड़मेर के गिड़ा थाना क्षेत्र में आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम पर गत दिनों अपहरण कर हमला किया गया था. जिसमें उसके दोनों पांव में कील ठोक दी थी सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंप दी थी. लेकिन अब अमराराम को इस जांच पर भी भरोसा नहीं है. वहीं इस मुद्दे पर सियासी घमासान भी खूब मचा है. प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी प्रदेश सरकार की नीति और नीयत पर सवाल खड़े कर रही है और चरमराती कानून व्यवस्था के लिए सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं.

जोधपुर. बाड़मेर जिले के आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम ने भूख हड़ताल की धमकी (RTI Activist Amraram Threatens Hunger Strike) दी है. उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले के मामले में मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार न करने और इस मामले में लीपापोती करने का आरोप CID CB पर लगाया है. इन दिनों RTI Activist जोधपुर के एमडीएम अस्पताल (MDM Hospital Jodhpur) में भर्ती हैं.

अमराराम

अमराराम ने अपने साथ हुई ज्यादती का आरोप पूर्व सरपंच पर लगाया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन की नीयत पर कई सवाल खड़े किए हैं. कहा है कि इस प्रकरण के मुख्य साजिशकर्ता पूर्व सरपंच नगराज को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. सीआईडी सीबी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि जांच एजेंसी 4 आरोपियों को ही गिरफ्तार कर मामले को खत्म करना चाहती है, जबकि उस दिन 8 लोग थे. अमराराम के मुताबिक सीआईडी सीबी की टीम दबाव में काम कर रही है.

पढ़ें- RTI activist attacked in Barmer: क्रूरतापूर्वक पैरों में सरिया घुसाया फिर कीलें ठोकी, घटना ने पकड़ा तूल...जानिए क्या है पूरा मामला

रात 8 बजे तक की मोहलत

अमराराम ने कहा है कि अगर आज रात 8:00 बजे तक नगराज की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे. अमराराम ने बताया कि पर्चा बयान और लिखित में मुख्य साजिशकर्ता का नाम अधिकारियों को बताया जा चुका है. इसके बावजूद अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

अपहरण कर पांव में ठोकी थी कील

गौरतलब है कि बाड़मेर के गिड़ा थाना क्षेत्र में आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम पर गत दिनों अपहरण कर हमला किया गया था. जिसमें उसके दोनों पांव में कील ठोक दी थी सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंप दी थी. लेकिन अब अमराराम को इस जांच पर भी भरोसा नहीं है. वहीं इस मुद्दे पर सियासी घमासान भी खूब मचा है. प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी प्रदेश सरकार की नीति और नीयत पर सवाल खड़े कर रही है और चरमराती कानून व्यवस्था के लिए सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं.

Last Updated : Dec 31, 2021, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.