जयपुर. राज्यसभा चुनाव (rajyasabha election 2022) के लिए चल रही भाजपा विधायकों के अभ्यास वर्ग के रूप में बाड़ेबंदी में आज केंद्र से जुड़े भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल होटल देवी रतन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा बनेंगे. कार्यक्रम अनुसार पार्टी के ये तीन बड़े चेहरे विधायकों को संबोधित भी करेंगे.
आज के कार्यक्रम: बुधवार सुबह प्रशिक्षण कैंप की आज भी शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा और योग शिविर के साथ (BJP Camping Day 3) हुई. जिसमें बीजेपी विधायकों ने जमकर पसीना बहाया. आज दिन भर में अभ्यास वर्ग के दौरान विभिन्न सत्र (Day 3 Many Sessions Scheduled) होंगे. पहले सत्र में '8 साल मोदी सरकार युगांत कार्य परिवर्तन' विषय पर केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल संबोधित करेंगे. दूसरा सत्र 'मीडिया और सोशल मीडिया' विषय पर होगा जिसे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी संबोधित करेंगे. तीसरा सत्र 'मिशन 2023 और बूथ सशक्तिकरण अभियान' पर होगा जिसे पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के साथ ही संभवत: संगठन महामंत्री चंद्रशेखर संबोधित करेंगे. चौथा सत्र आपातकाल और 'लोकतंत्र की बहाली में हमारी भूमिका' पर रहेगा. जिसे पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. देर शाम कैंप के दौरान भाजपा विधायकों को मतदान प्रक्रिया से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा.
दूसरे दिन शामिल हुईं वसुंधरा: दूसरे दिन शिविर का हिस्सा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी बनीं. दूसरे दिन भी चार प्रमुख सत्र हुए और चुनाव में मतदान प्रक्रिया समझाई गई. दूसरे दिन के विभिन्न सत्रों में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और भाजपा की विकास यात्रा विषय पर फोकस किया गया. गुलाबचंद कटारिया ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और भाजपा की विकास यात्रा पर संबोधित किया. प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशखर ने हमारा विचार परिवार विषय पर द्वितीय सत्र में संबोधित किया जिसकी अध्यक्षता विट्ठल शंकर अवस्थी ने की. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भाजपा की कार्य पद्धति की विशेषताएं विषय पर संवाद किया जिसकी अध्यक्षता निर्मल कुमावत ने की. विधायक सूर्यकांता व्यास की अध्यक्षता में "भाजपा राज्य सरकारों द्वारा सुशासनकारी नीतियां" विषय पर प्रदेश सह-प्रभारी और सांसद भारती बेन ने संबोधित किया.
ये रहे नदारद: भाजपा विधायकों के अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल हुईं, लेकिन वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल अनुपस्थित रहे. बताया जा रहा है अस्वस्थता के चलते वे कैंप में शामिल नहीं हुए. विधायक शोभारानी कुशवाह पारिवारिक समारोह के चलते अभ्यास वर्ग में नहीं पहुंचीं. विधायक सिद्धि कुमारी और रामस्वरूप लांबा और दीप्ति माहेश्वरी भी दूसरे दिन कैंप में शामिल नहीं हुईं. बताया जा रहा है इन्होंने पारिवारिक कारण बताकर पार्टी नेतृत्व को इसकी जानकारी दे दी थी.
तिवाड़ी और चंद्रा भी हुए शामिल: मंगलवार को भाजपा विधायकों के अभ्यास वर्ग में घनश्याम तिवाड़ी भी शामिल रहे तो वहीं भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा भी करीब 1 घंटे के लिए पहुंचे (Ghansyam Tiwari and Subhash Chandra In BJP Political Fencing). इस दौरान भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ इनकी चुनावी मंत्रणा भी हुई.