जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अक्टूबर में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष अभियान चलाया गया था. जिसमें एनजीओ को 17 बच्चें और महिलाएं सौंपे गए, तो वहीं 29 लावारिस बच्चें और महिलाओं को उनके परिजनों को सकुशल सौंपा गया.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे परिसर में विशेष अभियान चलाकर रेल संपत्ति और रेल यात्रियों की सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए है. इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल द्वारा यात्री मित्र बूथ का संचालन भी किया गया है. ये बूथ जरूरतमंद यात्रियों को जानकारी उपलब्ध कराता है.
पढ़ें-स्पेशल: बिजली कटौती 'धरती पुत्रों' के माथे पर ला रही चिंता की लकीरें, जब सुनाया...
बता दें कि सितंबर में 7783 यात्रियों ने मित्र बूथ से सूचना प्राप्त किए. वहीं दूसरी ओर अक्टूबर में चलाए गए अभियान के अंतर्गत पांच मामलों में 9 लोगों को गिरफ्तार कर उन पर केस दर्ज किया गया है. साथ में 15 हजार 450 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. इसके साथ ही 3 हजार 185 व्यक्तियों पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज कर उनसे करीब 3 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है.