ETV Bharat / city

Tokyo Olympic : जयपुर के अर्जुन जाट नहीं कर पाए क्वालीफाई लेकिन उम्मीद अभी बाकी, परिजनों ने ईटीवी भारत पर कही मन की बात - Arjun Jat of Jaipur

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के दूसरे दिन जयपुर के अर्जुन लाल जाट (Arjun Lal Jatt) और अरविंद सिंह (Arvind Singh) मेंस डबल स्कल्स (double sculls) में पदक के लिए उतरे, लेकिन क्वालीफाई नहीं कर पाए. जहां अर्जुन लाल जाट के परिजनों ने ईटीवी भारत से कही मन की बात...

Rowing Arjun Jat and Arvind singh, Tokyo Olympic 2020. रोइंट टीम सेमीफाइल में हारी
परिजनों ने कही मन की बात
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:49 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 11:28 AM IST

जयपुर. टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) की शुरुआत हो चुकी है. जहां शनिवार को विभिन्न खेलों से जुड़े मुकाबले खेले गए. जयपुर के अर्जुन लाल जाट (Arjun Lal Jatt) और अरविंद सिंह (Arvind Singh) की रोवर जोड़ी मेंस डबल स्कल्स (double sculls) में पदक के लिए उतरे, लेकिन क्वालीफाई नहीं कर पाए.

अर्जुन लाल जाट के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा देश के लिए ओलंपिक्स (Olympics) में खेल रहा है, यह उनके लिए गर्व की बात है. उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में वह देश के लिए जरूर मेडल जीतेगा.

परिजनों ने कही मन की बात

पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 2: भारतीय रोइंग टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाइ करने से चूकी

अर्जुन लाल और अरविंद सिंह की जोड़ी पांचवें स्थान पर रही. इन दोनों की जोड़ी ने अन्य टीमों के साथ रेपेचेज के लिए क्वालीफाई किया है, अभी भी भारत की रोवर में मेडल की उम्मीद बाकी है. इस मौके पर अर्जुन लाल जाट के माता-पिता का कहना था कि लंबे समय बाद किसी भारतीय टीम ने रोइंग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. यह उनके लिए काफी गर्व की बात है. उनका बेटा टीम इंडिया का हिस्सा है.

ऐसे में उम्मीद है कि कड़ी मेहनत के चलते उनका बेटा देश के लिए मेडल जरूर जीतेगा. वहीं अर्जुन लाल के भाई का कहना है कि यदि सरकार थोड़ी मदद करे तो राजस्थान (Rajasthan) में भी खेलों से जुड़ी अपार संभावनाएं हैं और उनके भाई ने राजस्थान से बाहर रहकर लंबे समय तक तैयारी की और आज देश के लिए ओलंपिक से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

अपूर्वी 36वें स्थान पर रही : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में पदक की उम्मीद को आज झटका लगा और जयपुर की निशानेबाज अपूर्वी चंदेला 621.9 अंक के साथ 36 स्थान पर रहीं. उम्मीद जताई जा रही थी कि अपूर्वी इस इवेंट में मेडल जीत सकती है, लेकिन वह क्वालीफायर राउंड में बाहर हो गई.

आपको बता दें टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में रोइंग के पहले और ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय टीम ने लाइटवेट मेंस डबल स्कल्स हीट 2 पुरुष के वर्ग में रेपचाज राउंड में प्रवेश कर लिया है. हालांकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गई है.

पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 2: अपूर्वी और इलावनिल 10 मीटर एयर राइफल के मेडल राउंड से बाहर

भारतीय टीम में अर्जुन जाट और अरविंद सिंह थे जिन्होंने 6 मिनट 40 सेकेंड में ये रेस पूरी की. इस राउंड में आयर्लैंड की टीम ने 6 मिनट 23 सैकेंड के समय में पहला स्थान हासिल किया, चेक रिपब्लिक ने 6 मिनट 28 सैकेंड में दूसरा स्थान हासिल किया.

वहीं पोलैंड ने 6 मिनट 31 सैकेंड और यूक्रेन ने 6 मिनट 36 सैकेंड में तीसरी और चौथा स्थान हासिल किया.इन सभी देशों ने अगले राउंड में जगह बनाई है, तो वहीं भारत और 6 मिनट 42 सैकेंड में रेस पूरी करने वाला उरुगुवे को रेपचाज राउंड में जाना पड़ेगा

जयपुर. टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) की शुरुआत हो चुकी है. जहां शनिवार को विभिन्न खेलों से जुड़े मुकाबले खेले गए. जयपुर के अर्जुन लाल जाट (Arjun Lal Jatt) और अरविंद सिंह (Arvind Singh) की रोवर जोड़ी मेंस डबल स्कल्स (double sculls) में पदक के लिए उतरे, लेकिन क्वालीफाई नहीं कर पाए.

अर्जुन लाल जाट के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा देश के लिए ओलंपिक्स (Olympics) में खेल रहा है, यह उनके लिए गर्व की बात है. उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में वह देश के लिए जरूर मेडल जीतेगा.

परिजनों ने कही मन की बात

पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 2: भारतीय रोइंग टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाइ करने से चूकी

अर्जुन लाल और अरविंद सिंह की जोड़ी पांचवें स्थान पर रही. इन दोनों की जोड़ी ने अन्य टीमों के साथ रेपेचेज के लिए क्वालीफाई किया है, अभी भी भारत की रोवर में मेडल की उम्मीद बाकी है. इस मौके पर अर्जुन लाल जाट के माता-पिता का कहना था कि लंबे समय बाद किसी भारतीय टीम ने रोइंग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. यह उनके लिए काफी गर्व की बात है. उनका बेटा टीम इंडिया का हिस्सा है.

ऐसे में उम्मीद है कि कड़ी मेहनत के चलते उनका बेटा देश के लिए मेडल जरूर जीतेगा. वहीं अर्जुन लाल के भाई का कहना है कि यदि सरकार थोड़ी मदद करे तो राजस्थान (Rajasthan) में भी खेलों से जुड़ी अपार संभावनाएं हैं और उनके भाई ने राजस्थान से बाहर रहकर लंबे समय तक तैयारी की और आज देश के लिए ओलंपिक से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

अपूर्वी 36वें स्थान पर रही : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में पदक की उम्मीद को आज झटका लगा और जयपुर की निशानेबाज अपूर्वी चंदेला 621.9 अंक के साथ 36 स्थान पर रहीं. उम्मीद जताई जा रही थी कि अपूर्वी इस इवेंट में मेडल जीत सकती है, लेकिन वह क्वालीफायर राउंड में बाहर हो गई.

आपको बता दें टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में रोइंग के पहले और ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय टीम ने लाइटवेट मेंस डबल स्कल्स हीट 2 पुरुष के वर्ग में रेपचाज राउंड में प्रवेश कर लिया है. हालांकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गई है.

पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 2: अपूर्वी और इलावनिल 10 मीटर एयर राइफल के मेडल राउंड से बाहर

भारतीय टीम में अर्जुन जाट और अरविंद सिंह थे जिन्होंने 6 मिनट 40 सेकेंड में ये रेस पूरी की. इस राउंड में आयर्लैंड की टीम ने 6 मिनट 23 सैकेंड के समय में पहला स्थान हासिल किया, चेक रिपब्लिक ने 6 मिनट 28 सैकेंड में दूसरा स्थान हासिल किया.

वहीं पोलैंड ने 6 मिनट 31 सैकेंड और यूक्रेन ने 6 मिनट 36 सैकेंड में तीसरी और चौथा स्थान हासिल किया.इन सभी देशों ने अगले राउंड में जगह बनाई है, तो वहीं भारत और 6 मिनट 42 सैकेंड में रेस पूरी करने वाला उरुगुवे को रेपचाज राउंड में जाना पड़ेगा

Last Updated : Jul 24, 2021, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.