ETV Bharat / city

RU कैंपस में घूसा जरख, स्टूडेंट्स में डर का माहौल

जयपुर में रविवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक जरख घुसने का मामला सामने आया है. ऐसे में इस घटना से स्टूडेंट्स में डर का माहौल है. बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के पास झालाना जंगल है. जहां से जंगली जानवर कई बार राजस्थान यूनिवर्सिटी के हॉस्टल तक में पहुंच जाते है.

RU कैंपस में घूसा जरख, Roused in Jaipur's RU Campus
RU कैंपस में घूसा जरख
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 6:08 PM IST

जयपुर. शहर में रविवार देर रात राजस्थान विश्विद्यालय परिसर में जरख के घुसने से दहशत का माहौल हो गया और एक बार फिर आरयू प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे है. बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में पहले भी इस तरह की घटना देखने को मिली है, लेकिन फिर भी आरयू प्रशासन ने सुरक्षा चाक चौबंद नहीं की है.

RU कैंपस में घूसा जरख

राजस्थान यूनिवर्सिटी के पास झालाना जंगल है. जहां से पैंथर, जरख, नील गाय, सांप और अन्य जंगली जानवर बाहर निकल जाते है. जंगली जानवर कई बार राजस्थान यूनिवर्सिटी के होस्टल्स तक मे पहुंच जाते है. ऐसे में रविवार को हुई घटना के बाद स्टूडेंट्स में डर का माहौल है.

पढ़ेंः बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 13 टैक्टर-ट्रॉली सहित बजरी से भरे डम्पर जब्त

स्टूडेंट ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को कड़े सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए क्योंकि कैंपस और कैंपस के बाहर हजारों स्टूडेंट्स रहते है. स्टूडेंट्स ने कहा पहले भी पैंथर, सांप, नील गाय कैंपस में आ चुके है और कई बार तो नील गाय से स्टूडेंट्स के एक्सीडेंट तक हुए है, लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई लगाम नहीं है.

पढे़ं : 18 दिन बाद भारत लौटा भंवर सिंह का शव, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों को किया गया सुपुर्द

जानकारी के अनुसार रविवार को रात के करीब 11 बजकर 30 मिनट पर यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में पैंथर घुसने की सूचना मिली थी, लेकिन जब गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने जांच की तो एक युवक के फोन में ली गई फोटो के आधार पर जरख की पुष्टि हुई. हालांकि जब तक पुलिस पहुंची तब तक जरख भाग चुका था.

जयपुर. शहर में रविवार देर रात राजस्थान विश्विद्यालय परिसर में जरख के घुसने से दहशत का माहौल हो गया और एक बार फिर आरयू प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे है. बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में पहले भी इस तरह की घटना देखने को मिली है, लेकिन फिर भी आरयू प्रशासन ने सुरक्षा चाक चौबंद नहीं की है.

RU कैंपस में घूसा जरख

राजस्थान यूनिवर्सिटी के पास झालाना जंगल है. जहां से पैंथर, जरख, नील गाय, सांप और अन्य जंगली जानवर बाहर निकल जाते है. जंगली जानवर कई बार राजस्थान यूनिवर्सिटी के होस्टल्स तक मे पहुंच जाते है. ऐसे में रविवार को हुई घटना के बाद स्टूडेंट्स में डर का माहौल है.

पढ़ेंः बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 13 टैक्टर-ट्रॉली सहित बजरी से भरे डम्पर जब्त

स्टूडेंट ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को कड़े सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए क्योंकि कैंपस और कैंपस के बाहर हजारों स्टूडेंट्स रहते है. स्टूडेंट्स ने कहा पहले भी पैंथर, सांप, नील गाय कैंपस में आ चुके है और कई बार तो नील गाय से स्टूडेंट्स के एक्सीडेंट तक हुए है, लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई लगाम नहीं है.

पढे़ं : 18 दिन बाद भारत लौटा भंवर सिंह का शव, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों को किया गया सुपुर्द

जानकारी के अनुसार रविवार को रात के करीब 11 बजकर 30 मिनट पर यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में पैंथर घुसने की सूचना मिली थी, लेकिन जब गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने जांच की तो एक युवक के फोन में ली गई फोटो के आधार पर जरख की पुष्टि हुई. हालांकि जब तक पुलिस पहुंची तब तक जरख भाग चुका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.