जयपुर. देश में कोरोना वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिलने के बाद इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. इस सियासत के बीच मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में दिनभर बैठकों का दौर चलेगा. पार्टी मुख्यालय में पंचायत राज चुनाव और निकाय चुनाव के प्रभारियों और नव मतदाता प्रभारियों की बैठक होगी.
बैठक संगठनात्मक होगी, लेकिन जिस तरह कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस के ही नेताओं के आए अलग-अलग बयानों से सियासत भड़की हुई है संभवत उस मामले में भी विपक्ष के रूप में भाजपा राजस्थान में आक्रामक मूड में नजर आ रही है. लिहाजा इस बैठक में प्रदेश सरकार को घेरने की भी रणनीति बनाई जाएगी.
पढ़ेंः पाली में Bird Flu अलर्ट...जिले भर में बनाए 8 कंट्रोल रूम
खास तौर पर केंद्रीय कृषि कानून को लेकर जिस प्रकार कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं उसके तोड़ के रूप में मंगलवार की बैठक में कोई नया कार्यक्रम भाजपा अपने हाथ में ले सकती है.
वहीं, देश में कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी के बाद कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा और अन्य के बयानों पर भी सियासत गर्म है. यही कारण है कि कांग्रेस नेताओं के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह तक कह दिया की कांग्रेस में पिता तारीफ करते हैं और पुत्र उसी कोरोना वैक्सीन के विरोध में है.
पढ़ेंः बर्ड फ्लू का खौफः पाली के कई इलाकों में धारा 144 लागू
पूनिया ने इसे अफसोस जनक बताया. पूनिया ने कहा कि राजस्थान में ही कांग्रेस के नेता कोरोना वैक्सीन को लेकर विरोध कर रहे हैं और अनर्गल बयानबाजी भी कर रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही इस टीके को मंजूरी मिलने के बाद सराहना की थी.