जयपुर. राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने रोजगारेश्वर मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है. मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सौरभ शर्मा पुलिस के गिरफ्त में आ गया है. पुलिस ने महज 6 घंटे में ही वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. वहीं आरोपी के कब्जे से चोरी का माल, पीतल और तांबे का सामान और 9274 रुपए नगद बरामद किए गए हैं.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक 14 सितंबर को रोजगारेश्वर मंदिर के पुजारी रजनीकांत दुबे ने कोतवाली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट के अनुसार पुजारी 13 सितंबर की रात को मंदिर का गेट बंद कर ताला लगा कर चला गया था. जिसके बाद 14 सितंबर को सुबह 5 बजे मंदिर में आकर देखा तो दानपात्र का ताला टूटा हुआ था और नगदी गायब थी. मंदिर का बाकी सामान घंटी, लोटे, कटोरी समेत अन्य सामान भी चोरी हो गया.
पढ़ेंः बाड़मेर: CCTV की मदद से चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी यशवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की.
मुखबिर की सूचना से भी जानकारी एकत्रित करते हुए पुलिस ने हर संभव प्रयास किए. सूचना पर पुलिस चौगान स्टेडियम के पास पहुंची जहां आरोपी सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9274 रुपए नकदी, एक मंदिर का घंटा, दो प्लेटें, दो लोटे समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.