ETV Bharat / city

जयपुर में महिला से चेन छीनकर भागने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी जब्त की - शास्त्रीनगर थाना जयपुर

जयपुर के शास्त्रीनगर थाने से कुछ दूरी पर मंगलवार शाम को कुछ दूरी पर हुई लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
लूट के आरोपी
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 4:53 PM IST

जयपुर. पाल लिंक रोड पर शास्त्रीनगर थाने से चंद दूरी पर मंगलवार शाम को बाइक सवार की ओर से की गई लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. देव नगर थाना पुलिस ने पिछले 4 दिनों से लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल कर आरोपी युवक शातिर बदमाश मनीष और अर्जुन माली को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल की गई चोरी की बाइक अपाचे भी जब्त कर ली है.

प्रतापनगर रेसिपी नीरज शर्मा ने बताया कि घटना के बाद से लगातार 200 किलोमीटर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसके आधार पर आरोपी को पकड़ा गया है. आरोपी शातिर बदमाश है उसके खिलाफ पहले से ही 8 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है.

पढ़ें- त्योहार पर हैवानियत : सफाई के नाम पर बुलाया, होटल ले जाकर गैंगरेप..मामला दर्ज

आरोपी मूलतः करवड़ थाना क्षेत्र के दईजर निवासी है. लेकिन 10 साल पहले मसूरिया क्षेत्र में रहता था. इसलिए इलाके की जानकरी होने से घटना को अंजाम देकर भाग गया. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के फुटेज तलाशे गए तब कहीं जाकर पकड़ में आया.

महिला ने किया था प्रतिरोध
गौरतलब है कि मंगलवार को देवनगर थाना क्षेत्र के चौपासनी हाउसिग बोर्ड सेक्टर 17 निवासी दीपिका पटवा अपनी सास उषा व पुत्र पार्थ के साथ एमडीएम अस्पताल से स्कूटी पर घर जा रही थी. मुदित मेंशन के सामने अचानक एक बाइक सवार ने झटके से उसकी सास के गले में पहनी चेन पर झपट्टा मार दिया. लेकिन चेन टूटी नहीं और संतुलन बिगड़ने पर तीनों गिर गए. लुटेरों ने चेन फिर छीनने का प्रयास किया. जिसे रोकने के लिए उषादेवी ने प्रतिरोध किया.

इस आपाधापी में वह गिर गई. इस दौरान दीपिका ने भी लुटेरों से वापस अपना बैग छीनने का प्रयास किया. लेकिन लुटेरे भाग छूटे. इस घटना में स्कूटर के गिरने से दीपिका के पुत्र पार्थ को चेहरे पर चोटें आईं हैं.

जयपुर. पाल लिंक रोड पर शास्त्रीनगर थाने से चंद दूरी पर मंगलवार शाम को बाइक सवार की ओर से की गई लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. देव नगर थाना पुलिस ने पिछले 4 दिनों से लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल कर आरोपी युवक शातिर बदमाश मनीष और अर्जुन माली को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल की गई चोरी की बाइक अपाचे भी जब्त कर ली है.

प्रतापनगर रेसिपी नीरज शर्मा ने बताया कि घटना के बाद से लगातार 200 किलोमीटर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसके आधार पर आरोपी को पकड़ा गया है. आरोपी शातिर बदमाश है उसके खिलाफ पहले से ही 8 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है.

पढ़ें- त्योहार पर हैवानियत : सफाई के नाम पर बुलाया, होटल ले जाकर गैंगरेप..मामला दर्ज

आरोपी मूलतः करवड़ थाना क्षेत्र के दईजर निवासी है. लेकिन 10 साल पहले मसूरिया क्षेत्र में रहता था. इसलिए इलाके की जानकरी होने से घटना को अंजाम देकर भाग गया. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के फुटेज तलाशे गए तब कहीं जाकर पकड़ में आया.

महिला ने किया था प्रतिरोध
गौरतलब है कि मंगलवार को देवनगर थाना क्षेत्र के चौपासनी हाउसिग बोर्ड सेक्टर 17 निवासी दीपिका पटवा अपनी सास उषा व पुत्र पार्थ के साथ एमडीएम अस्पताल से स्कूटी पर घर जा रही थी. मुदित मेंशन के सामने अचानक एक बाइक सवार ने झटके से उसकी सास के गले में पहनी चेन पर झपट्टा मार दिया. लेकिन चेन टूटी नहीं और संतुलन बिगड़ने पर तीनों गिर गए. लुटेरों ने चेन फिर छीनने का प्रयास किया. जिसे रोकने के लिए उषादेवी ने प्रतिरोध किया.

इस आपाधापी में वह गिर गई. इस दौरान दीपिका ने भी लुटेरों से वापस अपना बैग छीनने का प्रयास किया. लेकिन लुटेरे भाग छूटे. इस घटना में स्कूटर के गिरने से दीपिका के पुत्र पार्थ को चेहरे पर चोटें आईं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.