ETV Bharat / city

राजधानी में बेखौफ बदमाश, दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर की 1.20 करोड़ की लूट

राजधानी में 17 अक्टूबर का दिन निश्चित तौर पर जयपुर पुलिस के लिए अच्छा नहीं रहा. इस दिन बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए राजधानी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों शिप्रापथ और मुरलीपुरा में लूट की गंभीर वारदातों को अंजाम दिया. पहली घटना में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं दूसरी घटना में ज्वैलरी की दुकान में बदमाशों ने हथियार के दम पर करीब एक करोड़ रुपए की नकदी और सामान लूट ले गए.

crime in rajasthan  crime news  loot in jaipur  robbers looted more than 1 crore  जयपुर की खबर  राजस्थान की खबर  जयपुर में लूट  लूट की खबर  बैंक में लूट  शिप्रापथ पुलिस एरिया  मुरलीपुरा पुलिस थाना
1 करोड़ से अधिक की लूट
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 9:23 PM IST

जयपुर. राजधानी में बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक के बाहर लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बैंक से कैश कलेक्ट कर चेस्ट ब्रांच में जमा कराने वाली कैश वैन के दो गार्ड को गोली मारकर बदमाशों द्वारा 31 लाख 55 हजार रुपए लूट लिए. दिनदहाड़े घटित हुई लूट की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना पर शिप्रापथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

दिनदहाड़े बैंक में लूट

शिप्रापथ थाना अधिकारी खलील अहमद खिलजी ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर दोपहर 2 बजे के करीब एक लग्जरी कार में आए 4 बदमाशों ने बैंक से कैश कलेक्ट कर के चेस्ट ब्रांच में जमा कराने जा रहे वैन के 2 गार्ड पर फायरिंग कर वैन में रखे 31 लाख 55 हजार रुपए लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश लग्जरी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए.

जयपुर में बेखौफ बदमाश ने की लूट

यह भी पढ़ें: जोधपुर पुलिस की कार्रवाई, 70 लाख का डोडा पोस्त बरामद

हालांकि बैंक के गार्ड ने बदमाशों की गाड़ी पर फायर भी किया, जिसके चलते बदमाशों की गाड़ी का पिछला कांच टूट गया. वारदात की सूचना पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग हाथ लगाने का प्रयास कर रही है. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में घायल हुए कैश कलेक्ट करने वाली वैन के दोनों गार्ड को धनवंतरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है.

ज्वैलरी शॉप में हुई लूट

राजधानी की मुरलीपुरा थाना इलाके में स्थित ज्वैलरी की दुकान में बदमाशों ने हथियार के दम पर शनिवार को लाखों रुपए के गहने लूट लिए. फिलहाल, सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, पांच क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा व दो किलो अफीम बरामद

बता दें कि पुलिस ने ज्वैलर्स की लूटी गई स्कॉर्पियो गाड़ी और वारदात में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है. मुरलीपुरा थानाधिकारी रामावतार ताखड़ ने बताया कि बेनाड रोड पर नाडी का फाटक के पास बालाजी ज्वैलर्स में लूट की वारदात हुई. घटनाक्रम के मुताबिक, दोपहर करीब दो बजे दुकान में ज्वैलर्स दिनेश सैनी बैठा हुआ था. उसी दौरान स्कूटी सवार तीन लड़के दुकान पर आए और हथियार के दम पर ज्वैलर्स से करीब 90 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के गहने, मोबाइल और उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी लूटकर ले गए.

यह भी पढ़ें: 'मां' बनने की चाह में मुजरिम बनी महिला

बदमाशों के जाने के बाद तुरंत ज्वैलर्स दिनेश ने मुरलीपुरा थाने को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए ज्वैलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाशों की करतूत कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, पुलिस को ज्वैलर्स की लूटी गई स्कॉर्पियो गाड़ी दौलतपुरा टोल के पास मिल गई है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में ठगी करने वाले साइबर गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप मोबाइल और कार जब्त

वहीं, लूट की वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली गई है, जो मानसरोवर इलाके से चुराई गई थी. लूट में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए राजधानी जयपुर में सभी जगह नाकाबंदी कर दी गई है.

जयपुर. राजधानी में बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक के बाहर लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बैंक से कैश कलेक्ट कर चेस्ट ब्रांच में जमा कराने वाली कैश वैन के दो गार्ड को गोली मारकर बदमाशों द्वारा 31 लाख 55 हजार रुपए लूट लिए. दिनदहाड़े घटित हुई लूट की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना पर शिप्रापथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

दिनदहाड़े बैंक में लूट

शिप्रापथ थाना अधिकारी खलील अहमद खिलजी ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर दोपहर 2 बजे के करीब एक लग्जरी कार में आए 4 बदमाशों ने बैंक से कैश कलेक्ट कर के चेस्ट ब्रांच में जमा कराने जा रहे वैन के 2 गार्ड पर फायरिंग कर वैन में रखे 31 लाख 55 हजार रुपए लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश लग्जरी कार में बैठकर मौके से फरार हो गए.

जयपुर में बेखौफ बदमाश ने की लूट

यह भी पढ़ें: जोधपुर पुलिस की कार्रवाई, 70 लाख का डोडा पोस्त बरामद

हालांकि बैंक के गार्ड ने बदमाशों की गाड़ी पर फायर भी किया, जिसके चलते बदमाशों की गाड़ी का पिछला कांच टूट गया. वारदात की सूचना पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग हाथ लगाने का प्रयास कर रही है. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में घायल हुए कैश कलेक्ट करने वाली वैन के दोनों गार्ड को धनवंतरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है.

ज्वैलरी शॉप में हुई लूट

राजधानी की मुरलीपुरा थाना इलाके में स्थित ज्वैलरी की दुकान में बदमाशों ने हथियार के दम पर शनिवार को लाखों रुपए के गहने लूट लिए. फिलहाल, सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, पांच क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा व दो किलो अफीम बरामद

बता दें कि पुलिस ने ज्वैलर्स की लूटी गई स्कॉर्पियो गाड़ी और वारदात में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है. मुरलीपुरा थानाधिकारी रामावतार ताखड़ ने बताया कि बेनाड रोड पर नाडी का फाटक के पास बालाजी ज्वैलर्स में लूट की वारदात हुई. घटनाक्रम के मुताबिक, दोपहर करीब दो बजे दुकान में ज्वैलर्स दिनेश सैनी बैठा हुआ था. उसी दौरान स्कूटी सवार तीन लड़के दुकान पर आए और हथियार के दम पर ज्वैलर्स से करीब 90 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के गहने, मोबाइल और उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी लूटकर ले गए.

यह भी पढ़ें: 'मां' बनने की चाह में मुजरिम बनी महिला

बदमाशों के जाने के बाद तुरंत ज्वैलर्स दिनेश ने मुरलीपुरा थाने को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए ज्वैलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाशों की करतूत कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, पुलिस को ज्वैलर्स की लूटी गई स्कॉर्पियो गाड़ी दौलतपुरा टोल के पास मिल गई है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में ठगी करने वाले साइबर गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप मोबाइल और कार जब्त

वहीं, लूट की वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली गई है, जो मानसरोवर इलाके से चुराई गई थी. लूट में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए राजधानी जयपुर में सभी जगह नाकाबंदी कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.