ETV Bharat / city

जयपुर सिविल लाइन फाटक पर 75 करोड़ की लागत से बनेगा ROB

author img

By

Published : Nov 20, 2020, 6:32 PM IST

जयपुर सिविल लाइन फाटक पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज का काम जनवरी 2021 में शुरू हो जाएगा. बता दें कि आरओबी निर्माण की डेडलाइन दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है.

जयपुर सिविल लाइन फाटक आरओबी, Jaipur Civil Line Gate ROB
जयपुर सिविल लाइन फाटक आरओबी

जयपुर. सिविल लाइन फाटक पर प्रस्तावित आरओबी का काम जनवरी 2021 में शुरू हो जाएगा. यहां 630 मीटर लंबा फोर लेन आरओबी तैयार होना है. जिसकी लागत तकरीबन 75 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस आरओबी के निर्माण के बाद रेलवे फाटक पूरी तरह बंद हो जाएगा.

जयपुर सिविल लाइन फाटक आरओबी

बजट घोषणा के बाद जमीनी स्तर पर काम शुरू होने से पहले ही कोरोना की भेंट चढ़े प्रोजेक्ट को अब फाइल से बाहर निकाला गया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के मार्गदर्शन के बाद जेडीए सिविल लाइन फाटक आरओबी की डीपीआर के संशोधन का काम कर रहा है. आरओबी का एलाइनमेंट जमनालाल बजाज मार्ग से जैकब रोड प्रस्तावित है. बजट में सिविल लाइन फाटक पर चार लेन आरओबी की घोषणा की गई है. यहां हैवी ट्रैफिक और बार-बार फाटक बंद होने से लगने वाले जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए आरओबी बनाने की सीएम ने बजट घोषणा की थी.

जमनालाल बजाज मार्ग से जैकब रोड तक बनेगा ब्रिज

इस संबंध में डायरेक्टर इंजीनियर एनसी माथुर ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार जमनालाल बजाज मार्ग से जैकब रोड तक 630 मीटर फोर लेन आरओबी का निर्माण किया जाएगा. इसमें तकरीबन 75 करोड़ रुपए खर्च होगा, और ये राशि रेलवे के साथ शेयर की जाएगी. उन्होंने बताया कि जमनालाल बजाज मार्ग से तकरीबन 100 मीटर आगे से आरओबी का निर्माण कार्य शुरू होगा, जो अजमेर रोड चौराहे से 130 मीटर पहले खत्म होगा.

पढे़ंः भरतपुर: कामां में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत से मातम में बदली दिवाली की खुशियां, ग्रामीणों में आक्रोश

ROB बनने के बाद बंद हो जाएगा सिविल लाइन रेलवे फाटक

इस आरओबी के निर्माण के बाद सिविल लाइन रेलवे फाटक बंद हो जाएगा. उन्होंने बताया कि हाल ही में यूडीएच मंत्री ने यहां दौरा किया था. उनके मार्गदर्शन पर डीपीआर में संशोधन का काम किया जा रहा है. बता दें कि इस आरओबी के निर्माण की प्लानिंग पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भी की गई थी, लेकिन इस बार इसे प्राथमिकता दी गई है. आरओबी के निर्माण की डेडलाइन दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है.

जयपुर. सिविल लाइन फाटक पर प्रस्तावित आरओबी का काम जनवरी 2021 में शुरू हो जाएगा. यहां 630 मीटर लंबा फोर लेन आरओबी तैयार होना है. जिसकी लागत तकरीबन 75 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस आरओबी के निर्माण के बाद रेलवे फाटक पूरी तरह बंद हो जाएगा.

जयपुर सिविल लाइन फाटक आरओबी

बजट घोषणा के बाद जमीनी स्तर पर काम शुरू होने से पहले ही कोरोना की भेंट चढ़े प्रोजेक्ट को अब फाइल से बाहर निकाला गया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के मार्गदर्शन के बाद जेडीए सिविल लाइन फाटक आरओबी की डीपीआर के संशोधन का काम कर रहा है. आरओबी का एलाइनमेंट जमनालाल बजाज मार्ग से जैकब रोड प्रस्तावित है. बजट में सिविल लाइन फाटक पर चार लेन आरओबी की घोषणा की गई है. यहां हैवी ट्रैफिक और बार-बार फाटक बंद होने से लगने वाले जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए आरओबी बनाने की सीएम ने बजट घोषणा की थी.

जमनालाल बजाज मार्ग से जैकब रोड तक बनेगा ब्रिज

इस संबंध में डायरेक्टर इंजीनियर एनसी माथुर ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार जमनालाल बजाज मार्ग से जैकब रोड तक 630 मीटर फोर लेन आरओबी का निर्माण किया जाएगा. इसमें तकरीबन 75 करोड़ रुपए खर्च होगा, और ये राशि रेलवे के साथ शेयर की जाएगी. उन्होंने बताया कि जमनालाल बजाज मार्ग से तकरीबन 100 मीटर आगे से आरओबी का निर्माण कार्य शुरू होगा, जो अजमेर रोड चौराहे से 130 मीटर पहले खत्म होगा.

पढे़ंः भरतपुर: कामां में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत से मातम में बदली दिवाली की खुशियां, ग्रामीणों में आक्रोश

ROB बनने के बाद बंद हो जाएगा सिविल लाइन रेलवे फाटक

इस आरओबी के निर्माण के बाद सिविल लाइन रेलवे फाटक बंद हो जाएगा. उन्होंने बताया कि हाल ही में यूडीएच मंत्री ने यहां दौरा किया था. उनके मार्गदर्शन पर डीपीआर में संशोधन का काम किया जा रहा है. बता दें कि इस आरओबी के निर्माण की प्लानिंग पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भी की गई थी, लेकिन इस बार इसे प्राथमिकता दी गई है. आरओबी के निर्माण की डेडलाइन दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.