ETV Bharat / city

जयपुर: रोडवेज बसों ने 5,239 प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया घर, 3,760 को छोड़ा रेलवे स्टेशन

लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के बाहर से आने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में शुक्रवार को रोडवेज बस के माध्यम से बड़ी संख्या में श्रमिकों को उनके घर पहुंचाया गया. राज्य सरकार के आदेश अनुसार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के लिए श्रमिकों को पहुंचाने और रेलवे स्टेशन से घर पहुंचाने के लिए रोडवेज बसें चलाई जा रही है.

जयपुर की खबर,  migrant laborers
प्रवासी मजदूरों को ले जाती बसे
author img

By

Published : May 16, 2020, 12:10 AM IST

जयपुर. प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए राजस्थान रोडवेज के प्रयास लगातार जारी है. शुक्रवार को रोडवेज बस के माध्यम से 5239 श्रमिकों को उनके घर पहुंचाया गया. इसके अलाव 3760 श्रमिकों को रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया.

राजस्थान रोडवेज द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्रमिकों के लिए रोडवेज का सफर शुक्रवार को भी जारी रहा. रोडवेज द्वारा राजस्थान में कालीकट, वसई, हटिया, हुगली शहरों से तीन ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची.

इन ट्रेनों से आने वाले 5239 मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया गया. सभी मजदूरों को राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक बसों की नि:शुल्क व्यवस्था से गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया. राजस्थान से बाहर जाने वाले 1140 श्रमिकों को अलवर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया.

प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा राज्य सरकार के आदेश अनुसार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के लिए श्रमिकों को पहुंचाने और रेलवे स्टेशन से घर पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए विभिन्न शहरों एवं तहसील मुख्यालयों के लिए बसों का संचालन किया गया.

पढ़ें: बंगाल सरकार ने दी 6 ट्रेनों को मंजूरी, 18 मई से 3 जून के बीच श्रमिकों को लेकर होंगी रवाना

रोडवेज द्वारा जयपुर से झारखंड के लिए 1200 प्रवासी श्रमिकों को आमेर, चौमू, फागी, चाकसू, सांभर, सांगानेर और आईआईटी बनीपार्क से जयपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. अबतक 33 ट्रेनों के माध्यम से 25000 यात्रियों को विभिन्न जिलों और तहसीलों में उनके घर पहुंचाया जा चुका है.

जयपुर. प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए राजस्थान रोडवेज के प्रयास लगातार जारी है. शुक्रवार को रोडवेज बस के माध्यम से 5239 श्रमिकों को उनके घर पहुंचाया गया. इसके अलाव 3760 श्रमिकों को रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया.

राजस्थान रोडवेज द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्रमिकों के लिए रोडवेज का सफर शुक्रवार को भी जारी रहा. रोडवेज द्वारा राजस्थान में कालीकट, वसई, हटिया, हुगली शहरों से तीन ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची.

इन ट्रेनों से आने वाले 5239 मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया गया. सभी मजदूरों को राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक बसों की नि:शुल्क व्यवस्था से गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया. राजस्थान से बाहर जाने वाले 1140 श्रमिकों को अलवर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया.

प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा राज्य सरकार के आदेश अनुसार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के लिए श्रमिकों को पहुंचाने और रेलवे स्टेशन से घर पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए विभिन्न शहरों एवं तहसील मुख्यालयों के लिए बसों का संचालन किया गया.

पढ़ें: बंगाल सरकार ने दी 6 ट्रेनों को मंजूरी, 18 मई से 3 जून के बीच श्रमिकों को लेकर होंगी रवाना

रोडवेज द्वारा जयपुर से झारखंड के लिए 1200 प्रवासी श्रमिकों को आमेर, चौमू, फागी, चाकसू, सांभर, सांगानेर और आईआईटी बनीपार्क से जयपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. अबतक 33 ट्रेनों के माध्यम से 25000 यात्रियों को विभिन्न जिलों और तहसीलों में उनके घर पहुंचाया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.