जयपुर. प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए राजस्थान रोडवेज के प्रयास लगातार जारी है. शुक्रवार को रोडवेज बस के माध्यम से 5239 श्रमिकों को उनके घर पहुंचाया गया. इसके अलाव 3760 श्रमिकों को रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया.
राजस्थान रोडवेज द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्रमिकों के लिए रोडवेज का सफर शुक्रवार को भी जारी रहा. रोडवेज द्वारा राजस्थान में कालीकट, वसई, हटिया, हुगली शहरों से तीन ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची.
इन ट्रेनों से आने वाले 5239 मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया गया. सभी मजदूरों को राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक बसों की नि:शुल्क व्यवस्था से गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया. राजस्थान से बाहर जाने वाले 1140 श्रमिकों को अलवर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया.
प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा राज्य सरकार के आदेश अनुसार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के लिए श्रमिकों को पहुंचाने और रेलवे स्टेशन से घर पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए विभिन्न शहरों एवं तहसील मुख्यालयों के लिए बसों का संचालन किया गया.
पढ़ें: बंगाल सरकार ने दी 6 ट्रेनों को मंजूरी, 18 मई से 3 जून के बीच श्रमिकों को लेकर होंगी रवाना
रोडवेज द्वारा जयपुर से झारखंड के लिए 1200 प्रवासी श्रमिकों को आमेर, चौमू, फागी, चाकसू, सांभर, सांगानेर और आईआईटी बनीपार्क से जयपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. अबतक 33 ट्रेनों के माध्यम से 25000 यात्रियों को विभिन्न जिलों और तहसीलों में उनके घर पहुंचाया जा चुका है.