जोधपुर. जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र के कापरड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात एक सड़क हादसा (Road Accident in Jodhpur) हो गया. सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. मृतक जयपुर निवासी मां-बेटे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मां और बेटे ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार जयपुर निवासी राजेश शर्मा अपनी पत्नी और बेटे के साथ जोधपुर में अध्ययनरत अपने दूसरे बेटे से मिलने आ रहे थे. जोधपुर से ठीक पहले यह हादसा (Road Accident in Jodhpur) हो गया. पुलिस ने बताया कि जयपुर के मानसरोवर निवासी राजेश शर्मा की कार जोधपुर से जयपुर की ओर जा रही इनोवा से भिड़ गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में राजेश शर्मा, उसकी पत्नी सुमनलता शर्मा और आदित्य शर्मा को घायल अवस्था में एमडीएम अस्पताल लाया गया, जहां मां-बेटे ने दम तोड़ दिया. राजेश खुद भी घायल है.
पढ़ें- Road accident in Sujangarh: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, चार घायल
वहीं, दूसरी कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तीनों का एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने मां और बेटे के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.