ETV Bharat / city

भरतपुर में ट्रोला बना काल, पिता के बाद मां को निगल गई मौत ... मां के शव को देखकर बिलख पड़े बेटा बेटी

तीन बहन और एक भाई के सिर से पांच साल पहले पिता का साया उठ गया. मां ने जैसे तैसे बच्चों और घर को संभाला. लेकिन क्रूर काल ने रविवार को चारों बच्चों से मां का प्यार भी छीन लिया. छोटी बेटी के साथ स्कूटी से अपने सास ससुर से मिलने जा रही महिला की रविवार को चिकसाना क्षेत्र के ऊंदरा गांव के पास ट्रोला की टक्कर से दर्दनाक मौत (Road Accident In Bharatpur) हो गई.

Road Accident In Bharatpur
पिता के बाद मां को निगल गई मौत
author img

By

Published : May 22, 2022, 2:18 PM IST

भरतपुर. इस हादसे में महिला की बेटी घायल हो गई, जिसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल सिविल लाइंस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मालती देवी (पत्नी रामस्नेह) रविवार सुबह अपनी छोटी बेटी दीपिका के साथ स्कूटी से उत्तर प्रदेश के टूंडला में रह रहे अपने सास-ससुर से मिलने जा रही थी. इसी दौरान चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव ऊंदरा के पास एक ओवरलोड ट्रोला ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी (Road Accident In Bharatpur).

दुर्घटना में मालती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटी दीपिका घायल हो गई, जिसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मालती की दो अन्य बेटी और बेटा को उनके पड़ोसियों ने मां की मौत (Mother Passes Away In Bharatpur Accident) की सूचना दी. अस्पताल में मां के शव को देखकर भाई बहनों पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और रो रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस की मौजूदगी में मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें-Bharatpur: बेटा और बेटी ने तलवार से हमला कर पिता को किया लहूलुहान, बचाने आए चाचा पर भी हमला

मालती के तीन बेटी और एक बेटा है. एक बेटी की शादी हो गई है. पांच साल पहले पति की मौत के बाद मालती अनुकंपा पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थी. अनुकंपा नियुक्ति के बाद मालती ने तीनों बेटी और बेटे को संभाला.उन्हें पिता के जाने के बाद मां और पिता दोनों का प्यार दिया. स्कूल शिक्षिका रेनू कुंतल ने बताया कि मालती का स्कूल में भी सभी पर बहुत स्नेह रहता था. सभी से मधुर व्यवहार रखती थी.

भरतपुर. इस हादसे में महिला की बेटी घायल हो गई, जिसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल सिविल लाइंस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मालती देवी (पत्नी रामस्नेह) रविवार सुबह अपनी छोटी बेटी दीपिका के साथ स्कूटी से उत्तर प्रदेश के टूंडला में रह रहे अपने सास-ससुर से मिलने जा रही थी. इसी दौरान चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव ऊंदरा के पास एक ओवरलोड ट्रोला ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी (Road Accident In Bharatpur).

दुर्घटना में मालती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटी दीपिका घायल हो गई, जिसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मालती की दो अन्य बेटी और बेटा को उनके पड़ोसियों ने मां की मौत (Mother Passes Away In Bharatpur Accident) की सूचना दी. अस्पताल में मां के शव को देखकर भाई बहनों पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और रो रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस की मौजूदगी में मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें-Bharatpur: बेटा और बेटी ने तलवार से हमला कर पिता को किया लहूलुहान, बचाने आए चाचा पर भी हमला

मालती के तीन बेटी और एक बेटा है. एक बेटी की शादी हो गई है. पांच साल पहले पति की मौत के बाद मालती अनुकंपा पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थी. अनुकंपा नियुक्ति के बाद मालती ने तीनों बेटी और बेटे को संभाला.उन्हें पिता के जाने के बाद मां और पिता दोनों का प्यार दिया. स्कूल शिक्षिका रेनू कुंतल ने बताया कि मालती का स्कूल में भी सभी पर बहुत स्नेह रहता था. सभी से मधुर व्यवहार रखती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.