भरतपुर. इस हादसे में महिला की बेटी घायल हो गई, जिसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल सिविल लाइंस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मालती देवी (पत्नी रामस्नेह) रविवार सुबह अपनी छोटी बेटी दीपिका के साथ स्कूटी से उत्तर प्रदेश के टूंडला में रह रहे अपने सास-ससुर से मिलने जा रही थी. इसी दौरान चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव ऊंदरा के पास एक ओवरलोड ट्रोला ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी (Road Accident In Bharatpur).
दुर्घटना में मालती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटी दीपिका घायल हो गई, जिसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मालती की दो अन्य बेटी और बेटा को उनके पड़ोसियों ने मां की मौत (Mother Passes Away In Bharatpur Accident) की सूचना दी. अस्पताल में मां के शव को देखकर भाई बहनों पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और रो रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस की मौजूदगी में मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया.
पढ़ें-Bharatpur: बेटा और बेटी ने तलवार से हमला कर पिता को किया लहूलुहान, बचाने आए चाचा पर भी हमला
मालती के तीन बेटी और एक बेटा है. एक बेटी की शादी हो गई है. पांच साल पहले पति की मौत के बाद मालती अनुकंपा पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थी. अनुकंपा नियुक्ति के बाद मालती ने तीनों बेटी और बेटे को संभाला.उन्हें पिता के जाने के बाद मां और पिता दोनों का प्यार दिया. स्कूल शिक्षिका रेनू कुंतल ने बताया कि मालती का स्कूल में भी सभी पर बहुत स्नेह रहता था. सभी से मधुर व्यवहार रखती थी.