जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए राज्य सरकार से विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले के आयोजन की अनुमति देने की मांग की है.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट (Tweet) कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया (Agriculture and Animal Husbandry Minister Lalchand Kataria) से अजमेर जिले के पुष्कर में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध पशु मेले के आयोजन की मांग की है. सांसद ने यह मांग किसानों और पशुपालकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के बाद की है.
पढ़ें. 100 से ज्यादा विधायक गहलोत के साथ, पंजाब में मेरा कोई रोल नहीं : हरीश चौधरी
बेनीवाल ने कहा कि 2 वर्षों से इस मेले का आयोजन नहीं होने से किसानों, पशुपालकों व हस्तशिल्प उद्योग, कृषि यंत्रों का निर्माण करने वाले लोगों की आय पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी हैं. ऐसे में मेले के आयोजन को अब अनुमति देंना जरूरी है.
बता दें कि अजमेर के पुष्कर में कार्तिक पूर्णिमा को पुष्कर मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें देसी-विदेशी पर्यटक भी भाग लेते हैं. पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते इस मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है.
कैदी की संदिग्ध मौत मामले की हो न्यायिक जांच
आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने करौली जिले में जिला कारागृह में विचाराधीन बंदी की हुई संदिग्ध मौत के मामले में ट्वीट करते हुए घटना की न्यायिक जांच करने की मांग के साथ ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. सांसद ने कहा मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक को जेल भेजने से पूर्व उसके साथ गंभीर मारपीट की गई इस कारण उसकी मृत्यु हुई है. ऐसे में दोषी पुलिस कार्मिको के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की जरूरत है. बेनीवाल ने मामले को लेकर पुलिस व मुख्यमंत्री कार्यालय को ट्वीट किया है.