जयपुर. प्रदेश में 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इस बार कांग्रेस और भाजपा के साथ ही आरएलपी भी चुनाव मैदान में उतरी है. हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को भाजपा कांग्रेस की 'बी' टीम मानती है. भाजपा विधायक और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा के अनुसार मौजूदा उपचुनाव में आरएलपी भाजपा के लिए कोई चुनौती नहीं है. वहीं, चुनावी पोस्टर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चित्र को गायब होने से जुड़े विवाद को विवाद ना मानकर शर्मा कांग्रेस की देन बताते हैं.
रामलाल शर्मा के अनुसार आरएलपी ने इन विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार भी ऐसे ही उतारे हैं जो कांग्रेस को सूट करते हैं. बता दें, आरएलपी कुछ महीने पहले तक भाजपा के सहयोगी दल के रूप में काम कर रहा था, लेकिन केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में उसने गठबंधन तोड़ दिया और अब दोनों ही पार्टियों के बीच बयानों की तल्खी भी देखने को मिल रही है.
वसुंधरा पोस्टर विवाद कांग्रेस की देन
उप चुनाव के नामांकन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के ऑफिशियल सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चित्र गायब होने के विवाद को भाजपा प्रवक्ता विवाद नहीं मानते हैं. उनका कहना है कि यह विवाद कांग्रेस की ओर से पैदा किया गया है. भाजपा का अपना संगठनात्मक ढांचा है जो प्रदेश से लेकर मंडल और जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर काम करता है.
शर्मा ने कहा कि केंद्र का संसदीय बोर्ड भी है और जो नियम और नीति उसमें तय होते हैं, उसे हमसब फॉलो करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा गहलोत सरकार आपसी अंतरकलह से घिरी है और जो चुनावी वादे पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए थे, वह अब तक अधूरे हैं. यही कारण है कि प्रदेश की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. इस उपचुनाव में जनता प्रदेश सरकार को जवाब देगी.