जयपुर. केंद्रीय कृषि कानून के कारण आरएलपी ने भले ही एनडीए से अपना गठबंधन खत्म कर लिया हो, लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ दिए गए जयपुर में कांग्रेस के धरने को ढोंग करार दिया है. हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर राजस्थान कांग्रेस के किसानों के समर्थन में दिए गए सांस्कृतिक धरने पर तीखा कटाक्ष किया है.
-
कांग्रेस किसानों के पक्ष में होने का केवल दिखावा कर रही है और जनता 2 वर्ष के शासन में यह देख चुकी है,कर्ज माफी सहित कई मुद्दों पर @INCRajasthan की सरकार ने राजस्थान में किसानों को कोई राहत नही दी !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस किसानों के पक्ष में होने का केवल दिखावा कर रही है और जनता 2 वर्ष के शासन में यह देख चुकी है,कर्ज माफी सहित कई मुद्दों पर @INCRajasthan की सरकार ने राजस्थान में किसानों को कोई राहत नही दी !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 3, 2021कांग्रेस किसानों के पक्ष में होने का केवल दिखावा कर रही है और जनता 2 वर्ष के शासन में यह देख चुकी है,कर्ज माफी सहित कई मुद्दों पर @INCRajasthan की सरकार ने राजस्थान में किसानों को कोई राहत नही दी !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 3, 2021
हनुमान बेनीवाल ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज प्रदेश कांग्रेस की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में दिया गया सांकेतिक धरना केवल ढोंग था, क्योंकि सरकार में होते हुए, जिन्हें आज बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में बैठने की जरूरत थी. वो महज औपचारिकता करके भोज करने चले गए.
-
प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज @INCRajasthan द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में दिया गया सांकेतिक धरना केवल ढोंग था,सरकार में होते हुए जिन्हें आज बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में बैठने की जरूरत थी वो महज औपचारिकता करके भोज करने चले गए !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज @INCRajasthan द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में दिया गया सांकेतिक धरना केवल ढोंग था,सरकार में होते हुए जिन्हें आज बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में बैठने की जरूरत थी वो महज औपचारिकता करके भोज करने चले गए !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 3, 2021प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज @INCRajasthan द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में दिया गया सांकेतिक धरना केवल ढोंग था,सरकार में होते हुए जिन्हें आज बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में बैठने की जरूरत थी वो महज औपचारिकता करके भोज करने चले गए !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 3, 2021
यह भी पढ़ें- राजस्थान में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा! जयपुर में मृत मिलीं सैकड़ों मुर्गियां...प्रशासन बेपरवाह
बेनीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस किसानों के पक्ष में होने का केवल दिखावा कर रही है और जनता 2 वर्ष के शासन में देख चुकी है कि कर्ज माफी सहित कई मुद्दों पर राजस्थान कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान में किसानों को कोई राहत नहीं दी.