जयपुर. एसीबी की जयपुर इकाई ने विश्वकर्मा रीको के सेक्शन ऑफिसर जोधा राम को 3500 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी जयपुर इकाई के डीएसपी सचिन शर्मा की ओर से ट्रैप की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. विश्वकर्मा स्थित रीको कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई जारी है.
आरोपी की ओर से परिवादी से यह रिश्वत एनओसी जारी करने की एवज में मांगी गई थी. जिस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में रीको के सेक्शन ऑफिसर जोधाराम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. रीको के सेक्शन ऑफिसर जोधाराम की ओर से परिवादी को सरना डूंगर में खरीदी गई ट्रांसफार्मर फैक्ट्री का नाम ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक से लोन लेने के लिए एनओसी जारी करने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई.
पढ़ें- प्रदेश में रह रहे पाक हिंदू शरणार्थियों की आर्थिक स्थिति खराब...राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र
एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया और सत्यापन के दौरान जोधाराम ने परिवादी से 1500 रुपए की राशि ले ली. शिकायत का सत्यापन होने के बाद मंगलवार को एसीबी टीम ने रीको सेक्शन ऑफिस में जोधाराम को रिश्वत की शेष राशि 3500 रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी टीम ने रिश्वतखोर रीको सेक्शन ऑफिसर जोधाराम के दफ्तर और घर पर भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. एसीबी एडीजी दिनेश एमएन के सुपरविजन में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.