ETV Bharat / city

जयपुर : कर सहायक भर्ती का संशोधित परिणाम जारी, पशुधन सहायकों के भी नियुक्ति आदेश जारी

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 10:15 AM IST

जयपुर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कर सहायक भर्ती का संशोधित परिणाम जारी किया. पहले जारी हुए परिणाम में कुछ गलतियां थीं, जिसे सुधार कर फिर से जारी किया गया.

जयपुर न्यूज, jaipur news, जयपुर कर सहायक भर्ती, Jaipur Tax Assistant Recruitment
जयपुर कर सहायक भर्ती

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को कर सहायक भर्ती का संशोधित परिणाम जारी किया. इससे पहले इस भर्ती का 18 नवंबर को परिणाम जारी किया गया था, जिसमें गणितीय त्रुटि रह गई थी. अब त्रुटि सुधारते हुए संशोधित परिणाम जारी किया गया है. जिसमें 11 नए अभ्यर्थियों को पात्रता और दस्तावेज जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया. साथ ही पूर्व में सफल घोषित 12 व्यक्तियों को सूची से बाहर कर दिया गया है. यह भर्ती 168 पदों के लिए हो रही है.

कर सहायक भर्ती का संशोधित परिणाम जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 21 अक्टूबर 2018 को पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इसका परीक्षा परिणाम 29 जनवरी 2019 को जारी किया गया था. कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को उच्च न्यायालय में चुनौती दे दी थी. बोर्ड ने इसके बाद दोबारा परिणाम जारी किया था. पशुपालन मंत्री कटारिया के निर्देश पर विभाग ने प्रभावी ढंग से न्यायालय में अपना पक्ष रखा और प्रकरण को निस्तारित करवाया. यही वजह है, कि अब नियुक्ति आदेश जारी हो चुके हैं.

पढ़ेंः जयपुरः नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पशुपालन विभाग ने 2024 पशुधन सहायकों की नियुक्ति आदेश बुधवार को जारी किए. गैर अनुसूचित क्षेत्र में 1791 और अनुसूचित क्षेत्र में 233 पशुधन सहायकों को नियुक्ति दी गई है. इससे प्रदेश भर में नए पशु चिकित्सा का उपकेंद्र खोलने और नए कार्मिकों की नियुक्ति से पशु चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा. पशु अस्पतालों को मजबूती मिलेगी और पशुओं का इलाज नजदीक ही उपलब्ध हो सकेगा. जिससे पशुपालकों को सहूलियत होगी. साथ ही दो हजार से ज्यादा युवक-युवतियों को रोजगार भी मिलेगा.

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को कर सहायक भर्ती का संशोधित परिणाम जारी किया. इससे पहले इस भर्ती का 18 नवंबर को परिणाम जारी किया गया था, जिसमें गणितीय त्रुटि रह गई थी. अब त्रुटि सुधारते हुए संशोधित परिणाम जारी किया गया है. जिसमें 11 नए अभ्यर्थियों को पात्रता और दस्तावेज जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया. साथ ही पूर्व में सफल घोषित 12 व्यक्तियों को सूची से बाहर कर दिया गया है. यह भर्ती 168 पदों के लिए हो रही है.

कर सहायक भर्ती का संशोधित परिणाम जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 21 अक्टूबर 2018 को पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इसका परीक्षा परिणाम 29 जनवरी 2019 को जारी किया गया था. कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को उच्च न्यायालय में चुनौती दे दी थी. बोर्ड ने इसके बाद दोबारा परिणाम जारी किया था. पशुपालन मंत्री कटारिया के निर्देश पर विभाग ने प्रभावी ढंग से न्यायालय में अपना पक्ष रखा और प्रकरण को निस्तारित करवाया. यही वजह है, कि अब नियुक्ति आदेश जारी हो चुके हैं.

पढ़ेंः जयपुरः नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पशुपालन विभाग ने 2024 पशुधन सहायकों की नियुक्ति आदेश बुधवार को जारी किए. गैर अनुसूचित क्षेत्र में 1791 और अनुसूचित क्षेत्र में 233 पशुधन सहायकों को नियुक्ति दी गई है. इससे प्रदेश भर में नए पशु चिकित्सा का उपकेंद्र खोलने और नए कार्मिकों की नियुक्ति से पशु चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा. पशु अस्पतालों को मजबूती मिलेगी और पशुओं का इलाज नजदीक ही उपलब्ध हो सकेगा. जिससे पशुपालकों को सहूलियत होगी. साथ ही दो हजार से ज्यादा युवक-युवतियों को रोजगार भी मिलेगा.

Intro:जयपुर- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बुधवार को कर सहायक भर्ती का संशोधित परिणाम जारी किया। इससे पहले इस भर्ती का 18 नवंबर को परिणाम जारी किया था जिसमें गणितीय त्रुटि रह गई थी। अब त्रुटि सुधारते हुए संशोधित परिणाम जारी किया गया जिसमें 11 नए अभ्यर्थियों को पात्रता और दस्तावेज जांच के लिए सूचीबद्ध किया गया है साथ ही पूर्व में सफल घोषित 12 व्यक्तियों को सूची से बाहर कर दिया गया है। यह भर्ती 168 पदों के लिए हो रही है।

उधर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 21 अक्टूबर 2018 को पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इस का परीक्षा परिणाम 29 जनवरी 2019 को जारी किया गया था। कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को उच्च न्यायालय में चुनौती दे दी थी। बोर्ड ने इसके बाद दोबारा परिणाम जारी किया था। पशुपालन मंत्री कटारिया के निर्देश पर विभाग में प्रभावी ढंग से न्यायालय में अपना पक्ष रखा और प्रकरण को निस्तारित करवाया। इस कारण ही अब नियुक्ति आदेश जारी हो चुके है।


Body:पशुपालन विभाग ने 2024 पशुधन सहायकों की नियुक्ति आदेश बुधवार को जारी किए। गैर अनुसूचित क्षेत्र में 1791 और अनुसूचित क्षेत्र में 233 पशुधन सहायकों को नियुक्ति दी गई है। इससे प्रदेश भर में नए पशु चिकित्सा का उप केंद्र खोलने और नए कार्मिकों की नियुक्ति से पशु चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा। पशु अस्पतालों को मजबूती मिलेगी और पशुओं का इलाज नजदीक ही उपलब्ध हो सकेगा जिससे पशुपालकों को सहूलियत होगी। साथ ही दो हजार से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.