जयपुर. राजस्थान में सहायक जनसंपर्क अधिकारी (एपीआरओ) भर्ती की तैयारी कर रहे बेरोजगारों के लिए यह बड़ी खबर है (Rajasthan APRO Recruitment). राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज सोमवार को एपीआरओ भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी की है. अब एपीआरओ के 76 पदों के लिए 31 जनवरी से 14 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं (online application date for Rajasthan APRO). परीक्षा 24 अप्रैल को संभावित है (Rajasthan APRO Exam Date)
एपीआरओ भर्ती के लिए 24 नवंबर 2021 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी की थी लेकिन उस समय अनुसूचित क्षेत्र के लिए अलग से पद स्वीकृत नहीं किए गए थे. अब बोर्ड ने अनुसूचित क्षेत्र के लिए 7 पद निर्धारित करते हुए संशोधित विज्ञप्ति जारी की है. ऐसे में अब गैर अनुसूचित क्षेत्र के 69 और अनुसूचित क्षेत्र के 7 पदों के लिए फिर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. हालांकि, पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
संशोधित विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि अनुसूचित क्षेत्र के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले आवेदन किया है, उन्हें अपने आवेदन में संशोधन के लिए संशोधन (edit) का ऑप्शन दिया जाएगा. संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार, 31 जनवरी 2022 से 14 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे. पहले इस भर्ती की परीक्षा 13 फरवरी 2022 को प्रस्तावित थी. अब 24 अप्रैल 2022 को परीक्षा प्रस्तावित है.